एआई शेयरों में उछाल ने कई लोगों को अरबपति बनाया।

एआई शेयरों में उछाल ने कई लोगों को अरबपति बनाया।

The rise in AI stocks made many people billionaires.

एआई शेयरों में तेजी के कारण इस साल दुनिया के अमीरों की नेटवर्थ में कुल 124 अरब डॉलर की तेजी आई है जो इस साल कमाई गई कुल वेल्थ का 96% है।

  • Technology
  • 388
  • 18, Feb, 2024
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

The rise in AI stocks made many people billionaires.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े शेयरों में इस साल काफी तेजी आई है। इससे इन कंपनियों से जुड़े अरबपतियों की बल्ले-बल्ले हो रही है। इस साल उनकी नेटवर्थ में आई कुल उछाल में एआई शेयरों की हिस्सेदारी करीब 96% है। इस साल सबसे ज्यादा तेजी एआई चिप्स बनाने वाली कंपनी एनवीडिया में आई है। पिछले साल भी यह शेयर 239% उछला था। हाल में यह ऐमजॉन और अल्फाबेट को पछाड़कर दुनिया की चौथी सबसे वैल्यूएबल कंपनी बनी है। इससे कंपनी के फाउंडर जेंसन हुआंग की नेटवर्थ में काफी उछाल आई है। साथ ही उनके दूर के एक रिश्तेदार भी बिलिनेयर क्लब में शामिल हुई हैं।

एनवीडिया की प्रतिद्वंद्वी कंपनी एडवांस्ड माइक्रो डेवाइसेज इंक की सीईओ लीसा सू की नेटवर्थ 1.2 अरब डॉलर पहुंच चुकी है। पिछले एक साल में इस कंपनी के शेयरों में करीब दोगुना तेजी आई है। दुनिया के टॉप 500 अमीरों में से 30 की नेटवर्थ में एआई स्टॉक के कारण तेजी आई है। एआई शेयरों में तेजी के कारण इस साल दुनिया के अमीरों की नेटवर्थ में कुल 124 अरब डॉलर की तेजी आई है जो इस साल कमाई गई कुल वेल्थ का 96% है। सबसे ज्यादा फायदे में रहने वालों में हुआंग और मार्क जकरबर्ग हैं। हुआंग की नेटवर्थ इस साल 20.1 अरब डॉलर बढ़ चुकी है।

जकरबर्ग की कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स ने इस साल एनवीडिया के बाद सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक जकरबर्ग की नेटवर्थ में इस साल 41.9 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है और वह सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में पहले नंबर पर हैं।

एआई शेयरों में उछाल ने कई लोगों को अरबपति बनाया।

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat