Budget 2024: सोना, चांदी या मोबाइल फोन, जानें बजट में क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा?

Budget 2024: सोना, चांदी या मोबाइल फोन, जानें बजट में क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा?

Budget 2024: Gold, silver or mobile phone, know what became cheaper and what became costlier in the budget?

बजट 2024 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोबाइल फोन, कैंसर की दवाइयां, लिथियम आयन बैटरी और आयातित आभूषणों को सस्ता करने की घोषणा की है, जबकि प्लास्टिक वस्तुओं, पेट्रोकेमिकल्स, पीवीसी, हवाई यात्रा और सिगरेट महंगे हो गए हैं।

  • National News
  • 221
  • 23, Jul, 2024
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Budget 2024: Gold, silver or mobile phone, know what became cheaper and what became costlier in the budget?

बजट 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना 7वां बजट पेश किया है। इस बजट से आम जनता को बहुत उम्मीदें हैं। वित्त मंत्री ने इस बजट में कई बड़े ऐलान किए हैं, लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान इस बात पर था कि इस बार क्या सस्ता हुआ और क्या महंगा हुआ है। इस बार वित्त मंत्री ने बड़े ऐलान करते हुए मोबाइल फोन सस्ते करने की घोषणा की है, इसके साथ ही कैंसर की दवाइयां भी सस्ती हो गई हैं। लिथियम आयन बैटरी सस्ती करने की भी घोषणा की गई है, जिससे इलेक्ट्रिक वाहन भी सस्ते हो सकते हैं। इसके साथ ही आयातित आभूषणों को भी सस्ता करने की घोषणा की गई है।

तो चलिए जानते हैं कि इस बजट में क्या सस्ता हुआ और क्या महंगा…

कैंसर के इलाज के लिए तीन और दवाओं पर कस्टम छूट:

  • मोबाइल फोन, उससे जुड़े पार्ट्स, चार्जर पर कस्टम ड्यूटी घटाई गई
  • एक्स-रे ट्यूब पर छूट
  • मोबाइल फोन, चार्जर पर ड्यूटी में 15% की कमी
  • 25 महत्वपूर्ण खनिजों पर ड्यूटी खत्म
  • मछली के चारे पर ड्यूटी घटाई गई
  • देश में बने चमड़ा, कपड़ा और जूते सस्ते हो जाएंगे
  • सोने, चांदी पर ड्यूटी में 6% की कमी
  • प्लैटिनम पर ड्यूटी में 6.4% की कमी

महंगा:

  • प्लास्टिक की वस्तुओं पर आयात शुल्क बढ़ा
  • पेट्रोकेमिकल्स – अमोनियम नाइट्रेट पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई
  • पीवीसी – आयात कम करने के लिए 10 से 25 प्रतिशत की वृद्धि
  • हवाई यात्रा महंगी
  • सिगरेट भी महंगी हुई

बजट की बड़ी घोषणाएं: केंद्रीय बजट में ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए अधिक आवंटन, कराधान सुधार, बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने, स्थानीय विनिर्माण, रोजगार और कौशल सृजन पर जोर देने तथा अधिक श्रम-प्रधान क्षेत्रों में उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (PLI) आवंटन का समर्थन करने पर ध्यान केंद्रित किया गया है। वित्त मंत्री ने रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के लिए तीन योजनाओं की घोषणा की है।

News Reference

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat