यदि आप भी अपने फ्रेंड्स के साथ या फिर अपनी फैमली के साथ रोड ट्रिप का प्लान बना रहे है लेकिन फिक्स नही कर पा रहे है, तो इसके लिए आपको टेंशन लेने की जरूरत नही है। इस आर्टिकल में आप इंडिया की बेस्ट रोड ट्रिप्स के बारे में जान सकेगें।
इंडिया का लगभग आज प्रत्येक शहर रोड्स द्वारा एक दूसरे से अच्छी तरह कनेक्ट है और इन शहरों के बीच के सुंदर परिदृश्यो और रोमांच का मजा लेने के लिए रोड ट्रिप्स सबसे अच्छा तरीका है। शांत वातवरण, बर्फीली पहाड़ियां और गाँव का माहौल इन सब को एक्स्प्लोर करने के लिए रोड ट्रिप्स और फ्रेंड्स के साथ बाइकिंग से बेस्ट ऑप्शन कोई और हो ही नही सकता है।
स्पीति घाटी में दुनिया के सबसे दूरदराज और सबसे ऊंचे गांव स्थित हैं जो फ्रेंड्स के साथ बाइकिंग के लिए इंडिया की बेस्ट रोड ट्रिप्स में एक है।
जम्मू से श्रीनगर के बीच के मनमोहनीय नजारों और रोमांच को एन्जॉय करना चाहते है, तो आपको बाइक या कार से रोड ट्रिप करके जम्मू जाना चाहिये। इसके अलावा इस ट्रिप में आप 2.85 किमी लंबी जवाहर सुरंग से भी होकर गुजरेगे, जो निश्चित ही आपके लिए एक्साईमेंट एक्सपीरियंस होगा।
कसोल हिमाचल प्रदेश का एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल है, जो एडवेंचर, बाइकिंग और खीरगंगा, चायल, तोश घाटी, मलाणा, मैजिक वैली जैसी ट्रेकिंग के लिए प्रसिद्ध है। यदि आप नेचर लवर है तो आपको चंडीगढ़ टू कसोल रोड ट्रिप पर जाना चाहिये, क्योंकि यह रूट प्रकृति के मनोरम और खूबसूरत नजारों से परिपूर्ण है।
लेह मनाली हाईवे 479 किलोमीटर लंबा एक विस्मयकारी मार्ग जो चुनोतियों से भरी हुई है जो इसे फ्रेंड्स के साथ बाइकिंग के लिए इंडिया की बेस्ट रोड ट्रिप्स में से एक बनाता है। यदि आप अपने फ्रेंड्स के साथ रोड ट्रिप के लिए रोमांच से भरी सडको को सर्च कर रहे है तो आपको एक बार लेह मनाली रोड ट्रिप पर अवश्य जाना चाहिये।
नाथू ला दर्रा भारत की सबसे रोमांचक और खतरनाक सडको में से एक है जो फ्रेंड्स के साथ बाइकिंग के लिए इंडिया की बेस्ट रोड ट्रिप में से एक है। नाथू ला पास भारत और चीन की सीमा पर स्थित है।
Reference: holidayrider
PREVIOUS STORY