कौन देखेगा “गदर 2” ? जब अमीषा पटेल ने अनजाने में लीक कर दी कहानी

कौन देखेगा “गदर 2” ? जब अमीषा पटेल ने अनजाने में लीक कर दी कहानी

kon dekhega gadar 2 jab amisha patel ne anjane me leek kardi khani

गदर 2 कौन देखेगा ?आइये पढ़ते हैं

  • Entertainment
  • 649
  • 03, Jul, 2023
Jivika Chawla
Jivika Chawla
  • @JivikaChawla

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने 2001 में सनी देओल के साथ गदर फिल्म में नजर आई थी जिसके बाद में बहुत मशहूर हो गई थी और अब इस साल 2023 में 22 साल बाद सनी देओल के साथ एक बार और गदर 2 में नजर आने वाली है|अभी तक इस फिल्म का एक गाना  और टीजर रिलीज़ हो चूका है और आप लोग इस फिल्म को बेसब्री से देखने के लिए इंतज़ार कर रहे हैं|हालही में अमीषा पटेल ने इस फिल्म को लेकर अपने सोशल मीडिया काउंट पर पोस्ट किया है,जिससे वह सुर्खियों में बनी हुई है| और उन्हें ट्रोल किया जा रहा है,एक यूजर ने कमेंट करके बताया कि इस तरह तो आप पूरी कहानी ही बता देंगे| आइए जानते हैं गदर 2 की सकीना यानी अमीषा पटेल ने क्या पोस्ट किया है|

अमीषा पटेल ने शेयर किया ये पोस्ट

गदर 2 फिल्म का एक सीन तेजी से वायरल हो रहा है जिस में सनी देओल अर्थात तारा सिंह कब्र के पास बैठे रोते नजर आ रहे हैं,और इसके बाद लोगों ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया सकीना यानि अमीषा पटेल की फिल्म में मौत हो जाती है|इसके बाद शुक्रवार को अमीषा पटेल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया की जिसमें ग़दर 2 का एक सीन था और इस पोस्ट के साथ अमीषा पटेल ने लिखा कि मेरे प्यारे प्रशंसक आप मेरे गदर 2 का एक सीन देखकर  चिंतित थे, कि सकीना मर जाती है लेकिन ऐसा नहीं है वह कौन है उसके बारे में अभी आप सबको नहीं बता सकती इसलिए आप सब परेशांन हो इस पोस्ट के लिए लोगों ने ट्रोल कर रहे हैं एक उपयोगकर्ता लिखा हुआ मूवी कौन देखेगा और एक ने लिखा कि पागल हो क्या ऐसा कौन करता है|

'गदर 2' की स्टारकास्ट

'गदर 2' एक फिल्म है जो अनिल शर्मा के निर्देशन में बन रही है। यह फिल्म पहली बार साल 2001 में आई थी वहबहुत हिट हुई थी और पैसा कम आया था और अब साल 2023 में, 22 साल बाद इसका दूसरा हिस्सा 'गदर 2' रिलीज होने जा रहा है। पहली फिल्म 'गदर' में हमने सनी देओल और अमीषा पटेल के साथ उत्कर्ष शर्मा को देखा था। और अब फिल्म 'गदर 2' में भी अनिल शर्मा के निर्देशन में सनी देओल के साथ ही अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा को देखा जाएगा।

Jivika Chawla

Jivika Chawla

  • @JivikaChawla