श्रीकृष्ण के सिरदर्द की कहानी

श्रीकृष्ण के सिरदर्द की कहानी

Story of Lord Shri Krishna's Headache

यहाँ पढ़िये भगवान श्रीकृष्ण के सिरदर्द की कहानी

  • Pauranik kathaye
  • 1481
  • 12, May, 2022
Author Default Profile Image
Hindeez Admin
  • @hindeez

श्रीकृष्ण के सिरदर्द की कहानी

राधा और कृष्ण के प्रेम के बारे में कौन नहीं जानता है। कहते हैं कि कृष्ण और राधा का विवाह नहीं हो पाया था, लेकिन दोनों में इतना प्रेम था कि आज भी दोनों का नाम एक साथ लिया जाता है। श्रीकृष्ण का राधा के लिए प्रेम और राधा का श्रीकृष्ण के लिए समर्पण देखते ही बनता था। शायद इसलिए अपने आपको सबसे बड़ा भक्त कहने वाले नारद मुनी को राधा से जलन होने लगी थी। यह बात श्रीकृष्ण अच्छी तरह से जानते थे।

एक दिन राधा के बारे में बात करने के लिए नारद मुनी श्रीकृष्ण के पास आए। यह बात श्रीकृष्ण को पता चल गई थी। जैसे ही नारद मुनी वहां पहुंचे, तो श्रीकृष्ण उन्हें देखकर अपना सिर पकड़ कर बैठ गए। नादर मुनी ने श्रीकृष्ण से पूछा कि क्या हुआ प्रभु आप ऐसे अपने सिर को पकड़ कर क्यों बैठे हैं।

श्रीकृष्ण ने कहा, “हे नारद मुनी, मेरा सिर दर्द कर रहा है।”

नारद मुनी ने पूछा, “प्रभु इसकाे दूर करने का उपाय क्या है?”

तब श्रीकृष्ण ने कहा, “अगर मैं अपने सबसे बड़े भक्त का चरणामृत पी लूं, तो इसे दूर किया जा सकता है।”

तब नारद मुनी सोचने लगे कि सबसे बड़ा भक्त तो मैं हूं, लेकिन अगर में अपना चरणामृत दूंगा, तो मुझे नरक जाने जितना पाप लगेगा। मैं प्रभु को अपना चरणामृत नहीं दे सकता।

कुछ देर सोचने के बाद उनके मन में राधा का विचार आया और वे सोचने लगे कि लोग राधा को भी तो श्रीकृष्ण का सबसे बड़ा भक्त मानते हैं, इसलिए क्यों न उनके पास जाकर पूछा जाए। ऐसा सोचकर वह राधा के पास गए और उन्हें सारी बात बता दी।

राधा ने जैसे ही सुना एक बर्तन में अपने पैर धोकर चरणामृत नारद मुनी को देते हुए कहा, “हे मुनीराज मुझे नहीं पता कि मैं उनकी कितनी बड़ी भक्त हूं, लेकिन मुझे यह पता है कि श्रीकृष्ण को अपना चरणामृत देने से मुझे नरक में जाने जितना पाप लगेगा और मुझे नरक जितनी यातना सहन करनी पड़ेगी। मुनीवर वह सब मैं सहन कर सकती हूं, लेकिन अपने स्वामी को पीड़ा में नहीं देख सकती। यह चरणामृत ले जाकर आप उन्हें दे दें।”

राधा की बात सुनकर नारद मुनी का सारा घमंड चूर-चूर हो गया और उनको पता चल गया कि राधा ही सबसे बड़ी भक्त हैं और श्रीकृष्ण ने यह लीला मुझे समझाने के लिए ही रची थी।

जब नारद मुनी राधा के पास से वापस आ रहे थे, तो उनके मुख से केवल राधा के नाम की ही धुन सुनाई दे रही थी।

जब वे श्रीकृष्ण के पास पहुंचे, तो देखा कि श्रीकृष्ण उनको देखकर केवल मुस्कुराए जा रहे हैं और नारद मुनी ने भी सारी बात को समझ कर उन्हें प्रणाम करते हुए कहा “राधे-राधे”।

Author Default Profile Image

Hindeez Admin

  • @hindeez