बिहार के इस लड़के ने तैयार किया खास फ्रिज, बिना बिजली के 30 दिनों तक किसानों की सब्जियाँ रहेंगी ताजी

बिहार के इस लड़के ने तैयार किया खास फ्रिज, बिना बिजली के 30 दिनों तक किसानों की सब्जियाँ रहेंगी ताजी

This boy from Bihar has prepared a special fridge, farmers' vegetables will remain fresh for 30 days without electricity

भारत भले ही कृषि प्रधान देश कहलाता हो लेकिन देश में किसानों के हालात अभी भी बहुत बेहतर नहीं हैं बिहार के इस लड़के ने तैयार किया खास फ्रिज, बिना बिजली के 30 दिनों तक किसानों की सब्जियाँ रहेंगी ताजी

  • Good News
  • 530
  • 17, Dec, 2021
Author Default Profile Image
Hindeez Admin
  • @hindeez

भारत भले ही कृषि प्रधान देश कहलाता हो लेकिन देश में किसानों के हालात अभी भी बहुत बेहतर नहीं हैं, जिसका प्रमुख कारण तकनीक की पहुँच ना होने के चलते कम उत्पादन और फसल बर्बादी जैसे कारण हैं। हरी सब्जियाँ उगाने वाले किसानों को अपनी सब्जियों को बाज़ार में पहुंचाने तक उन्हें ताज़ा बनाए रखने के लिए परेशान होना पड़ता है, ऐसे में कुछ दिन उन सब्जियों को बचाने के लिए या तो उन्हें कोल्ड स्टोरेज जैसी सुविधाओं के लिए पैसे खर्च करने पड़ते हैं या फिर सब्जियों के सड़ जाने पर नुकसान उठाना पड़ता है।

अब बिहार के एक स्टार्टअप ने किसानों के लिए एक खास फ्रिज का निर्माण कर इस समस्या को दूर करने का प्रयास किया है। यह खास फ्रिज किसानों द्वारा उगाई गई सब्जियों को कई दिनों तक ताज़ा बनाए रखने में सक्षम है, साथ ही इस फ्रिज के संचालन में बिजली या अन्य ईंधन आदि की भी आवश्यकता नहीं पड़ती है।

Read full Story : YourStory

Author Default Profile Image

Hindeez Admin

  • @hindeez