रोंगटे खड़े कर देगा 'भक्षक' का दमदार ट्रेलर।

रोंगटे खड़े कर देगा 'भक्षक' का दमदार ट्रेलर।

The powerful trailer of 'Bhaksak' will give you goosebumps.

'भक्षक' के ट्रेलर में बच्चियों के साथ हो रहे दुष्कर्म के विरूद्ध आवाज उठाती नजर आईं भूमि पेडनेकर।

  • Bollywood Gossip
  • 572
  • 31, Jan, 2024
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

The powerful trailer of 'Bhaksak' will give you goosebumps.

भूमि पेडनेकर की फिल्म 'भक्षक' का ट्रेलर जारी हो गया है। इसमें अभिनेत्री प्रेस रिपोर्टर के रोल में दिख रही हैं। इस फिल्म का ट्रेलर सच्ची घटनाओं पर आधारित है और देखने वाले रोंगटे खड़े हो जाएंगे। रिपोर्टर भूमि की भूमिका में बच्चों के साथ हो रहे दुष्कर्म के खिलाफ आवाज उठाती हैं। लेकिन, उन्हें इस लड़ाई में कम सहायता मिलती है और अड़चनें बड़ी होती हैं। भूमि अपने तेवरों से नहीं हारती, विचलित होती हैं। लेकिन, समाज से पूछती हैं, 'क्या अब भी आप अपनी गिनती इंसानों में करते हैं? या अपने आपको भक्षक मान चुके हैं...?'

ट्रेलर की शुरुआत में एक बहुत ही मार्मिक दृश्य है। एक बालिका गृह के अंधियारे कमरे में मासूम बच्चियाँ बैठी हैं और एक 'भक्षक' उनसे कहता है, 'अनाथ का मतलब समझती हो? जिसका कोई नाथ नहीं होता। तुम लोग हो या नहीं, किसी को नहीं पता'।

Related video:  | Watch Bhakshak | Official Trailer | Bhumi Pednekar, Sanjay Mishra, Aditya Srivastava & Sai Tamhankar | © Netflix

इस फिल्म में संजय मिश्रा, सई ताम्हणकर, और आदित्य श्रीवास्तव भी हैं। संजय मिश्रा भूमि की लड़ाई में साथ हैं। वहीं, बच्चियों के साथ होने वाले दुष्कर्म की शह में होती है। सत्ता की ताकत के आगे पूरा पुलिस सिस्टम और न्याय प्रणाणी किस तरह काम करती है, यह भी ट्रेलर में बखूबी दिखाया गया है।

रोंगटे खड़े कर देगा 'भक्षक' का दमदार ट्रेलर। 

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat