बिहार के पूर्व CM लालू मुश्किल में, एमपी-एमएलए कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट।

बिहार के पूर्व CM लालू मुश्किल में, एमपी-एमएलए कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट।

Former Bihar CM Lalu in trouble, MP-MLA court issues arrest warrant.

Former Bihar CM Lalu Yadav faces arrest warrant by Gwalior court over Arms Act case from 1995-97, involving fake documents.

  • National News
  • 278
  • 05, Apr, 2024
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Former Bihar CM Lalu in trouble, MP-MLA court issues arrest warrant.

लालू यादव, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ग्वालियर से एमपी-एमएलए कोर्ट ने उनके खिलाफ स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। एमपी-एमएलए कोर्ट ने ये वारंट आर्म्स एक्ट के मामले में जारी किया है। ग्वालियर एमपी-एमएलए कोर्ट के एडीपीओ अभिषेक मेहरोत्रा ने बताया कि यह मामला साल 1995 और 1997 का है। उस वक्त हथियारों की सप्लाई में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव का नाम आया था। पुलिस ने लालू यादव सहित 23 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। इसके बाद पुलिस की जांच में उनके नाम की तस्दीक हुई। लालू यादव इस मामले में कोर्ट में पेश नहीं हुए। इसलिए अब एमपी-एमएलए कोर्ट ने उनके खिलाफ स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। ग्वालियर एमपी-एमएलए कोर्ट के एडीपीओ अभिषेक मेहरोत्रा ने बताया कि विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट एमपी-एमएलए ग्वालियर महेंद्र सिंह की अदालत से आरोपी लालू प्रसाद यादव स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।

यह मामला वर्ष 1995 और वर्ष 1997 का है। फार्म 16 के फर्जी दस्तावेजों का उपयोग करके आर्म्स डीलर के यहां से हथियार खरीदे गए थे। इन हथियारों की सप्लाई विभिन्न स्थानों पर की जा रही थी। इसमें 23 लोगों के खिलाफ अभियोग पत्र कोर्ट के सामने पेश किए गए थे। इसमें आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को फरार घोषित किया गया था। विचारण के दौरान कोर्ट ने ये पाया कि ये लालू प्रसाद यादव वहीं हैं जो बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री हैं, ऐसी दशा में ये मामला विशेष न्यायालय एमपी-एमएलए कोर्ट, ग्वालियर को स्थानांतरित किया गया।

News Reference

Follow the Hindeez on Google News
Follow the Hindeez channel on WhatsApp
Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat