Meet Chennai-based auto driver Anna Durai who facilitate 5 star services in his auto
चेन्नई के औटो चालक अन्ना दुराई ने ग्राहकों की सहुलियत हेतु अपने औटो में वाईफाई और आईपैड जैसी सुविधाएं दी.
आपने सर्व सुविधा युक्त ट्रेन और फ्लाइट्स तो बहुत देखी हैं पर आपको जानकार हैरानी होगी कि एक औटो भी ऐसा है जो सभी ज़रूरी सुविधाओं से युक्त है.
चेन्नई के रहने वाले ऑटो चालक, अन्ना दुरई ने यह कमाल कर दिखाया. औटोचालक होने के साथ साथ अन्ना एक सामाजिक उद्यमी, TEDx स्पीकर और कॉर्पोरेट ट्रेनर भी हैं। उनके ऑटो में ग्राहकों के लिए हर तरह की सुविधाएं मौजूद हैं जैसे कि वाईफाई, टीवी, फ्रिज, आईपैड प्रो, सैमसंग गैलेक्सी टैब, समाचार पत्र, पत्रिकाएं, चॉकलेट, स्नैक्स आदि.
साथ ही वह देश के खास दिवसों पर शिक्षकों, सफाई कर्मचारियों और फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को मुफ्त सवारी की भी सुविधा देते हैं। ग्राहकों को गर्मी ना लगे इसके लिए अन्ना ने अपने औटो में एयर कूलर भी लगवाया है. साथ ही कार्ड से पेमेंट करने हेतु कार्ड स्वाइप मशीन की सुविधा भी दी गई है.
अपनी इनोवेटिव सोच के चलते अन्ना दुरई को लोगों के बीच काफी प्रसिद्धि मिली है. हालही में उन्हें मर्सिडीज-बेंज महावीर मोटर्स द्वारा भी आमंत्रित किया गया था। ना चाहते हुए भी औटो चालक बने अन्ना दुरई ने यह साबित कर दिया है कि कोई काम छोटा बड़ा नहीं होता है और अगर कोई इंसान मेहनत से कोई काम करे तो वह छोटे से छोटे काम को भी बड़ी उंचाई तक पहुँचा सकता है.
Image source: Hans India and The Better India