वैलेंटाइन- डे(Valentine's Day) पर प्रशंसकों को बधाई देते हुए शाहिद कपूर(Shahid Kapoor) ने पत्नी मीरा राजपूत(Mira Rajput) को गले लगाया।

वैलेंटाइन- डे(Valentine's Day) पर प्रशंसकों को बधाई देते हुए शाहिद कपूर(Shahid Kapoor) ने पत्नी मीरा राजपूत(Mira Rajput) को गले लगाया।

SHAHID KAPOOR HUGS WIFE MIRA RAJPUT AS HE WISHES FANS ON VALENTINE’S DAY.

शाहिद ने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी को वैलेंटाइन डे विश करते हुए तस्वीर भी शेयर की।

  • Bollywood Gossip
  • 507
  • 14, Feb, 2022
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

SHAHID KAPOOR HUGS WIFE MIRA RAJPUT AS HE WISHES FANS ON VALENTINE’S DAY.

shahid,mira

मीरा कपूर और शाहिद कपूर बॉलीवुड के क्यूट कपल हैं। ये एक-दूसरे के लिए प्यार का इजहार करने से कभी नहीं कतराते। दोनों आए दिन सोशल हैंडल पर ढेर सारी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। आज वैलेंटाइन डे है और इससे पहले भी कई सेलेब्रिटीज पार्टनर्स के साथ अपनी तस्वीरें शेयर कर चुके हैं।

शाहिद ने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी को वैलेंटाइन डे विश करते हुए एक तस्वीर भी शेयर की।

 शाहिद ने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी को वैलेंटाइन-डे(Valentine's Day) विश करते हुए एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर में मीरा उस पल को कैमरे में कैद करती नजर आ रही है, जब वह गले पर किस करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने इसे कैप्शन दिया है 'हैप्पी वैलेंटाइन्स दोस्तों। हैप्पी मंडे विथ लव ऑफ माय लाइफ।' फैन्स ने भी कमेंट सेक्शन में उन्हें विश किया है।

reference:pinkvilla
Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat