बजाज चेतक 2901 को 95,998 रुपए में लॉन्च किया गया।

बजाज चेतक 2901 को 95,998 रुपए में लॉन्च किया गया।

Bajaj Chetak 2901 launched for Rs 95,998.

बजाज ऑटो ने युवा ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए चेतक ई-स्कूटर का नया और सबसे सस्ता वेरिएंट चेतक 2901 लॉन्च किया।

  • Automobile
  • 328
  • 08, Jun, 2024
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Bajaj Chetak 2901 launched for Rs 95,998.

बजाज ऑटो ने अपने चेतक ई-स्कूटर के सबसे सस्ते वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। चेतक 2901 नाम के इस स्कूटर को खासकर युवा ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। कंपनी ने इसमें पांच नए चमकदार रंग और मेटल बॉडी दी है। नए वेरिएंट की स्पाई इमेज से पता चलता है कि इसमें मोनोटोन LCD होगी, जबकि वेबसाइट पर दिखाई दे रहा है कि चेतक 2901 में वही पुरानी कलर LCD स्क्रीन होगी, जैसी कि चेतक अर्बन में थी। नए चेतक 2901 का डिजाइन बाकी रेंज के जैसा ही है, लेकिन इसमें कुछ फीचर्स गायब हैं।

स्टैंडर्ड चेतक 2901 में स्टील व्हील्स का सेट दिया गया है। इसके राइडिंग मोड्स भी केवल एक है। ऑटोमेकर ने TecPac के साथ एक्स्ट्रा फीचर्स उपलब्ध कराए हैं, जो दो राइडिंग मोड्स (इको और स्पोर्ट), एक रिवर्स मोड, हिल-होल्ड असिस्ट, एलॉय व्हील्स और कई अन्य सुविधाएं अनलॉक करती हैं। इन सबकी कीमत सिर्फ 3,000 रुपए है।

सबसे सस्ते चेतक में 2.9 kWh की बैटरी दी गई है, जो मिड-स्पेक चेतक अर्बन से मिलती है। कंपनी का दावा है कि इस स्कूटर की रेंज 123 किलोमीटर है। हालांकि, बजाज ने इसकी टॉप स्पीड को घटाकर 63 किलोमीटर प्रति घंटा कर दिया है। इसके चार्जिंग समय में भी इजाफा हुआ है, कंपनी का दावा है कि इसे फुल चार्ज होने में छह घंटे लगते हैं। नए बजाज चेतक 2901 की एक्स-शोरूम कीमत 95,998 रुपए है। इस स्कूटर का मुकाबला टीवीएस आईक्यूब 2.2, एथर रिज्टा एस और ओला एस1 एयर से है।

News Reference

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat