न सर्वर चल रहा, न विमान उड़ रहे... दिल्ली-मुंबई एयरपोर्ट पर यात्री परेशान, दुनियाभर में मचा हाहाकार।

न सर्वर चल रहा, न विमान उड़ रहे... दिल्ली-मुंबई एयरपोर्ट पर यात्री परेशान, दुनियाभर में मचा हाहाकार।

Neither the server is working nor the planes are flying... Passengers are troubled at Delhi-Mumbai airports, chaos spread across the world.

Recent server failures have caused chaos at airports worldwide, disrupting flight operations and check-in systems.

  • National News
  • 281
  • 19, Jul, 2024
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Neither the server is working nor the planes are flying... Passengers are troubled at Delhi-Mumbai airports, chaos spread across the world.

नई दिल्ली: देश और विदेशों में सर्वर ठप से हहाकार मच गया है। न सर्वर चल रहा है और न ही विमान उड़ान भर पा रहे हैं। दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर मुंबई एयरपोर्ट तक चेक-इन सिस्टम में मुश्किलें आ रही हैं। सर्वर काम नहीं कर पा रहा है, जिसके कारण उड़ानें नहीं उड़ पा रही हैं। यह समस्या भारत के साथ-साथ कई अन्य देशों में भी देखी जा रही है। सर्वर ठप के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। कई कंपनियों के विमान भी उड़ने में समस्या आ रही है।

तकनीकी खराबी के कारण दुनिया भर के एयरपोर्ट पर हहाकार मच गया है। कई जगहों पर विमान सेवाएं प्रभावित हो चुकी हैं। एयरपोर्ट्स पर टिकट बुकिंग से लेकर चेक-इन तक मुश्किलें हो रही हैं। अमेरिकन एयरलाइंस, डेल्टा और यूनाइटेड एयरलाइंस की फ्लाइट्स भी इससे प्रभावित हो रही हैं। भारत में दिल्ली, मुंबई और गोवा एयरपोर्ट पर तकनीकी समस्याएं हैं। बैंक ऑपरेशन भी प्रभावित हो गए हैं।

हालांकि, दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से जानकारी दी गई है कि दिल्ली एयरपोर्ट में चेक-इन का काम मैन्युअल मोड में चल रहा है। सर्वर ठप का बहुत ज्यादा असर नहीं है, लेकिन कुछ देरी से काम हो रहे हैं। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 के मुकाबले टर्मिनल 2 पर अधिक असर देखा जा रहा है। यह बताया गया है कि जो भी कंपनियां माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर निर्भर हैं, उनके कामों पर असर पड़ रहा है।

इस समस्या से प्रभावित एयरलाइंस:

  • अमेरिकन एयरलाइंस
  • डेल्टा एयरलाइंस
  • टर्किश एयरलाइंस
  • यूनाइटेड एयरलाइंस
  • इंडिगो
  • स्पाइसजेट

तकनीकी समस्याएं प्रभावित कर रही एयरपोर्ट:

  • मुंबई
  • बर्लिन
  • सिडनी
  • दिल्ली

दरअसल, एयरलाइंस के अलावा कई टेक कंपनियों में भी काम ठप हो चुका है। TCS, IBM, HCL, Accenture जैसी बड़ी मल्टी-नेशनल कंपनियों में भी आज सर्वर ठप है, जिससे काम नहीं हो पा रहा है। माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर निर्भर क्षेत्रों पर भी इसका असर पड़ रहा है। ब्रिटेन में कई न्यूज चैनलों का प्रसारण भी रुक गया है।

News Reference

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat