Paris Olympics 2024 का पहला गोल्ड मेडल रहा चीन के नाम, जानें किस खेल में मिला पदक।

Paris Olympics 2024 का पहला गोल्ड मेडल रहा चीन के नाम, जानें किस खेल में मिला पदक।

The first gold medal of Paris Olympics 2024 went to China, know in which sport it got the medal.

पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत हो चुकी है। भारत के निशानेबाजों के लिए पहले दिन निराशाजनक रहा, क्योंकि वे फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे। चीन ने 10 मीटर राइफल मिक्स्ड टीम में गोल्ड मेडल जीता, जबकि कजाकिस्तान ने पहला मेडल हासिल किया।

  • Sports
  • 321
  • 27, Jul, 2024
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

The first gold medal of Paris Olympics 2024 went to China, know in which sport it got the medal.

पेरिस ओलंपिक की शुरुआत हो चुकी है। भारत के लिए दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रही, क्योंकि निशानेबाजी में पहले मिक्स्ड इवेंट और फिर एकल में निराशा हाथ लगी। 10 मीटर एयर राइफल में भारतीय टीम फाइनल में जगह बनाने में असफल रही। वहीं, 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में अर्जुन सिंह चीमा और सरबजोत सिंह भी क्वालिफायर से बाहर हो गए। पेरिस ओलंपिक का पहला गोल्ड मेडल चीन ने जीता, जबकि पहला मेडल कजाकिस्तान के नाम रहा।

खेलों के महाकुंभ ओलंपिक का आयोजन इस बार पेरिस में किया जा रहा है। शुक्रवार को शानदार उद्घाटन समारोह के बाद अब मेडल की होड़ शुरू हो चुकी है। पेरिस ओलंपिक 2024 में मेडल का खाता खुल चुका है। पहला मेडल कजाकिस्तान के नाम रहा, जिसने 10 मीटर राइफल मिक्सड टीम में जर्मनी को हराकर कांस्य पदक जीता। कजाकिस्तान ने जर्मनी के खिलाफ 17-5 से जीत हासिल की। पहला गोल्ड चीन के नाम रहा।

पेरिस ओलंपिक में पहले गोल्ड मेडल की बात करें तो यहां चीन ने 10 मीटर राइफल मिक्सड टीम में कोरियाई जोड़ी को मात देकर गोल्ड मेडल जीता।

भारत को मिली निराशा

10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में भारतीय निशानेबाज मेडल राउंड में पहुंचने में असफल रहे। टीम 1 में एलावेनिल (312.6) और संदीप (313.7) की भारतीय जोड़ी 626.3 अंकों के साथ 12वें स्थान पर रही, जबकि टीम-2 में रमिता (314.5) और अर्जुन (314.2) 628.7 अंकों के साथ छठे स्थान पर रहे।

News Reference

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat