Queen Elizabeth II को हुआ कोरोना, बकिंघम पैलेस ने की पुष्टि

Queen Elizabeth II को हुआ कोरोना, बकिंघम पैलेस ने की पुष्टि

Queen Elizabeth II confirmed to be Corona, Buckingham Palace

प्रिंस चार्ल्स और उनकी पत्नी के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब Queen Elizabeth II भी पाई गईं कोरोना से संक्रमित.

  • Global News
  • 720
  • 20, Feb, 2022
Author Default Profile Image
Hindeez Admin
  • @hindeez

एक रिपोर्ट के अनुसार, Queen Elizabeth  II ने Covid-19 के Covid सकारात्मक होने की पुष्टि हुई है वह हल्के, ठंड जैसे लक्षणों से पीड़ित हैं। बकिंघम पैलेस ने यह खबर साझा की।

पैलेस के अनुसार, 95 वर्षीय ब्रिटिश शाही मामूली काम करती रहेंगी। आपको बतादूँ कि रानी को तीन बार कोरोना वायरस का टीका लगाया जा चुका है।

कोविड -19 हाल ही में उनके सबसे बड़े बेटे प्रिंस चार्ल्स और उनकी पत्नी कैमिला, डचेस ऑफ कॉर्नवाल दोनों कोरोना से संक्रमित पाए गए। कुछ सूत्रों के अनुसार विंडसर कैसल क्रू के बीच कुछ मुट्ठी भर कोरोना के मामले भी पाए गए हैं।"

Image source: Reuters and Good to know

Author Default Profile Image

Hindeez Admin

  • @hindeez