Landslide occurred on the outskirts of Jammu and Kashmir, Jammu Srinagar National Road closed
जम्मू कश्मीर में एक बार फिर भूस्खलन, जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ समय के लिए रोका गया गाड़ीयों का आना जाना.
जम्मू कश्मीर वासियों के लिए एक बुरी खबर, जम्मू कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास भूस्खलन की खबर सामने आई है. दरअसल, राजमार्ग के पास स्थित एक पहाड़ दरक गया जिसका मलबा सड़क और वहाँ की नदी में गिर गया.
बनिहाल के शबनबास में यह घटना घटी है. इस घटना के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है. हालांकि, इस इलाके में भूस्खलन काफी आम घटना है क्योंकि इलाका जहाँ यह भूस्खलन हुआ है वह हिमालय पर्वत श्रंखला के बेहद करीब स्थित है.
एक महीने पहले भी जम्मू कश्मीर में भारी बारिश और स्नोफॉल के चलते एक पहाड़ के दरकने की खबर सामने आई थी. यह घटना जम्मू के पास स्थित टोल प्लाजा पर घटी थी. हालांकि, सौभाग्य से उस भूस्खलन में किसी को जान माल का नुकसान नहीं पहुंचा.
Image source: India Today and Greater kashmir