व्हाट्सएप ने अपने प्लैटफॉर्म से हटाए 18 लाख अकाउंट्स

व्हाट्सएप ने अपने प्लैटफॉर्म से हटाए 18 लाख अकाउंट्स

WhatsApp removed 18 lakh accounts from its platform

व्हाट्सएप ने ब्लॉक किये 18 लाख व्हाट्सएप अकाउंट्स, अनुचित व्यवहार और फर्जी खबरें फैलाने का लगाया गया था आरोप.

  • National News
  • 484
  • 03, Mar, 2022
Author Default Profile Image
Hindeez Admin
  • @hindeez

यूजर्स की प्रोटेक्शन को लेकर व्हाट्सएप ने उठाया एक बड़ा कदम, एक रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सएप ने 18 लाख से अधिक अकाउंट बैन करे हैं. इस बात का खुलासा व्हाट्सएप ने अपनी जनवरी 2022 की नई रिपोर्ट में किया है. 

व्हाट्सएप द्वारा बैन किये गए अकाउंट्स अनुचित व्यवहार, अवांछित यौन प्रगति, जातिवादी टिप्पणियों, और धमकियाँ देते हुए पाए गए. यूजर्स द्वारा की गई शिकायतों के आधार पर यह अकाउंट्स बैन किये गए हैं.

जबसे भारत सरकार ने नयी आईटी गाइडलाइन्स प्रस्तुत की हैं कई बड़ी आईटी कंपनियों ने लोगों की शिकायतों पर अधिक से अधिक अकाउंट्स पर कारवाई की हैं. इन बड़ी आईटी कंपनियों में गूगल, मेटा स्वामित्व वाला एप फेसबुक और हिंदुस्तानी सोशलमीडिया एप कू शामिल हैं.

कैसे करें व्हाट्सएप यूजर की शिकायत? 

किसी भी यूसर को व्हाट्सएप पर रिपोर्ट करना काफी आसान है. इसके लिए सबसे पहले उस यूजर जिसकी आप रिपोर्ट करना चाहते हैं उसके चैट बॉक्स में जाएं, मैसेज का चयन करें और फिर ऊपर मौजूद तीन डॉट्स पर क्लिक करें और रिपोर्ट ओप्शन का चयन करें. इसके अलावा अगर व्हाट्सएप द्वारा एक्शन लेने में समय लग रहा है तो आप भारत शिकायत अधिकारी को डाक द्वारा संदेश भी भेज सकते हैं.

Image source: India Today

Author Default Profile Image

Hindeez Admin

  • @hindeez