Lock Upp: कंगना रनौत के शो में जेलर बनेंगे करण कुंद्रा।

Lock Upp: कंगना रनौत के शो में जेलर बनेंगे करण कुंद्रा।

Lock Upp: Karan Kundrra to become jailor in Kangana Ranaut's show.

Lock Upp: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के इस शो में एक खूंखार जेलर की एंट्री होने जा रही है।

  • Entertainment
  • 539
  • 05, Mar, 2022
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Lock Upp: Karan Kundrra to become jailor in Kangana Ranaut's show.

karan kundrra

कंगना रनौत का रिएलिटी शो लॉक अप (Lock Upp) की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है और शो में कंटेस्टेंट्स ने बवाल मचाना भी शुरू कर दिया है। आए दिन ‘लॉक अप’ में कैद कंटेस्टेंट्स कुछ ना कुछ हंगामा जरुर कर रहे हैं। लेकिन अब आगे शायद ही ऐसा हो। दरअसल, अब कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के इस शो में एक खूंखार जेलर की एंट्री  होने जा रही है।  मेकर्स की ओर से एक नया प्रोमो जारी किया गया है। जिसमें करण कुंद्रा जेलर बने हुए नजर आ रहे हैं।

लॉक अप का नया प्रोमो (Lock Upp Promo) देखने के बाद करण कुंद्रा के फैन्स की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। सामने आए इस प्रोमो में करण कहते हुए नजर आ रहे हैं, 'शराफत किस चिड़िया का नाम है लगता है ये लोग भूल चुके हैं। सब कुछ याद दिलाने का वक्त आ गया है। आ रहा हूं मैं...क्वीन के इस बैडएस जेल में...इन सभी को लाइन पर लाने...असली अत्याचारी खेल तो अ शुरू होगा।' लॉक अप का यह प्रोमो आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल रहा है। लोग कंगना के शो 'लॉक अप' में करण कुंद्रा को देखने के लिए काफी उत्सुक हैं।

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by MX Player (@mxplayer)

यह देखना दिलचस्प होगा कि करण कुंद्रा किस अंदाज में कंटेस्टेंट्स की नाक में दम करते नजर आएंगे।

 

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat