Volkswagen ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान Virtus के दो विशेष वेरिएंट लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमत 14.08 लाख रुपये से शुरू होती है।

Volkswagen ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान Virtus के दो विशेष वेरिएंट लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमत 14.08 लाख रुपये से शुरू होती है।

Volkswagen has launched two special variants of its best-selling sedan Virtus, with prices starting at Rs 14.08 lakh.

फॉक्सवैगन इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी टॉप सेलिंग सेडान वर्टस के दो नए वेरिएंट, वर्टस जीटी लाइन और वर्टस जीटी प्लस स्पोर्ट, लॉन्च किए हैं। इनकी कीमत 14.08 लाख रुपये से शुरू होती है।

  • Automobile
  • 205
  • 06, Oct, 2024
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Volkswagen has launched two special variants of its best-selling sedan Virtus, with prices starting at Rs 14.08 lakh.

भारतीय बाजार में मिडसाइज सेडान और एसयूवी सेगमेंट में बेहतरीन उत्पाद पेश करने वाली कंपनी फॉक्सवैगन इंडिया ने वर्टस जीटी लाइन और वर्टस जीटी प्लस स्पोर्ट जैसे दो नए वेरिएंट लॉन्च किए हैं, जिनकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 14.08 लाख रुपये है। इन वेरिएंट्स में प्रीमियम लुक और शानदार फीचर्स के साथ 1.0 लीटर टीएसआई पेट्रोल और 1.5 लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन के विकल्प उपलब्ध हैं, जो मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में उपलब्ध हैं।

फॉक्सवैगन वर्टस के नए वेरिएंट की कीमतें:

  • वर्टस जीटी लाइन 1.0 लीटर एमटी वेरिएंट: एक्स-शोरूम कीमत 14.08 लाख रुपये
  • वर्टस जीटी लाइन ऑटोमैटिक वेरिएंट: एक्स-शोरूम कीमत 15.18 लाख रुपये
  • वर्टस जीटी प्लस स्पोर्ट 1.5 लीटर मैनुअल वेरिएंट: एक्स-शोरूम कीमत 17.85 लाख रुपये
  • वर्टस जीटी प्लस स्पोर्ट 1.5 लीटर डीसीटी वेरिएंट: एक्स-शोरूम कीमत 19.40 लाख रुपये

Volkswagen Virtus GT Line की खास बातें:

नए वर्टस जीटी लाइन वेरिएंट में ब्लैक फ्रंट ग्रिल और फ्रंट एवं रियर में ब्लैक बंपर दिए गए हैं। इसके अलॉय व्हील और विंग मिरर्स भी ब्लैक फिनिश में हैं। डोर हैंडल्स, फेंडर और बूट लिड पर जीटी लाइन बैज, साथ ही ग्लॉस ब्लैक स्पॉइलर मौजूद है। केबिन में ब्लैक थीम, ऑल ब्लैक सीट अपहॉल्स्ट्री, 10 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 8 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रेड एंबिएंट लाइटिंग, फ्रंट फॉग लैंप्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, हिल होल्ड कंट्रोल, ईएसबी, 6 एयरबैग्स, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे कई स्टैंडर्ड और सुरक्षा फीचर्स शामिल हैं।

Volkswagen Virtus GT Plus Sport की खास बातें:

वर्टस जीटी प्लस स्पोर्ट वेरिएंट में भी जीटी लाइन की तरह ब्लैक फिनिशिंग दिखाई देती है। इसमें जीटी बैज, डुअल टोन रूफ, रेड ब्रेक कैलिपर्स, डोर क्लैडिंग, ऑल ब्लैक थीम वाला इंटीरियर्स, डैशबोर्ड और स्टीयरिंग व्हील पर ग्लॉसी ब्लैक इंसर्ट्स, ब्लैक फिनिश वाले ग्रैब हैंडल्स, अल्यूमिनियम पेडल्स और स्पोर्टी अपील देने के लिए रेड स्टीचिंग के साथ ब्लैक लेदरेट अपहॉल्स्ट्री शामिल है। इस वेरिएंट में भी सभी स्टैंडर्ड और सुरक्षा फीचर्स प्रदान किए गए हैं।

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat