प्रसिद्ध टैक कंपनी एप्पल ने IPhone SE की बिक्री की बंद

प्रसिद्ध टैक कंपनी एप्पल ने IPhone SE की बिक्री की बंद

Famous tech company Apple has stopped the sale of iPhone SE

एप्पल का सबसे सस्ता iphone SE मॉडल अब नहीं खरीद पाएंगे ग्राहक, iphone SE 3 लेगा पुराने फोन की जगह.

  • Global News
  • 497
  • 09, Mar, 2022
Author Default Profile Image
Hindeez Admin
  • @hindeez

एप्पल अपने बेहतरीन आईफोन ब्रांड्स के लिए प्रसिद्ध है. एप्पल के अधिकतर आईफोन्स काफी किफायती होते हैं, हालांकि 2020 में एप्पल ने अपना आईफोन एसई ब्रांड लॉन्च किया था जो एप्पल के बाकी आईफोन ब्रांड्स से काफी किफायती था. किफायती होने के कारण भारत में उस फोन की बिक्री तेजी से बढ़ी.

असौभाग्य से कुछ सूत्रों के अनुसार एप्पल का 2020 में लॉन्च हुआ एसई ब्रांड कंपनी मार्केट से हटा रही है. एप्पल ने पुराने एसई मोडल के बदले मार्केट में आईफोन एसई 3 लॉन्च किया है. पुराने एसई मोडल से मिलती जुलती डिजाइन का आईफोन एसई 3 मोडल थोड़ा महंगा है. आधिकारिक तौर पर आईफोन एसई फ्लिपकार्ट के द्वारा फिलहाल खरीदा जा सकता है.

iPhone SE 3 के तीन वेरिअंट्स मार्केट में उपलब्ध हैं जिनमें 64GB, 128GB और 256GB मॉडल शामिल हैं. स्टारलाइट और RED कलर में आने वाला यह खूबसूरत आईफोन 43,900 की कीमत में उपलब्ध है. 11 मार्च से iPhone SE 3 प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा हालांकि, आईफोन की बिक्री 18 मार्च से शुरू होगी.

Image source: Hindustan news and HT Tech

Author Default Profile Image

Hindeez Admin

  • @hindeez