यामी गौतम ने दी आदित्य धर को जन्मदिन की बधाई।

यामी गौतम ने दी आदित्य धर को जन्मदिन की बधाई।

Yami Gautam wishes Birthday to Aditya Dhar

एक्ट्रेस यामी गौतम ने आदित्य धार को बेहद खास अंदाज में जन्मदिन की मुबारक बाद दी ।

  • Bollywood Gossip
  • 831
  • 12, Mar, 2022
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Yami Gautam wishes Birthday to Aditya Dhar.

yami

एक्ट्रेस यामी गौतम ने आदित्य धार को बेहद खास अंदाज में जन्मदिन की मुबारक बाद दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर आदित्य के साथ अपनी कुछ खूबसूरत फोटोज शेयर की है।

पहली तस्वीर में यामी और आदित्य को पारंपरिक लुक में मुस्कुराते हुए दिखाया गया है। तस्वीर में ऑफ व्हाइट कुर्ता और क्रीम जैकेट पहने आदित्य ने यामी के कंधे पर हाथ रखा हुआ है। अभिनेता ने रेशम की साड़ी पहनी है। और चूड़ियों, चोकर्स और मंगलसूत्र सहित भारी आभूषणों के साथ अपने लुक को पूरा किया है। अभिनेत्री ने दिल के इमोटिकॉन्स के साथ तस्वीर को "हैप्पी बर्थडे टू माय आदित्य" के रूप में कैप्शन दिया है।

अगली तस्वीर में पावर कपल हाथ पकड़कर हंस रहे है। यामी ने इस तस्वीर को कई दिल इमोटिकॉन्स के साथ कैप्शन दिया, "और यह जीवन आपके साथ कैसा लगता है मेरे प्यार"। बर्थडे बॉय की एक और शानदार तस्वीर साझा करते हुए यामी ने लिखा, “हमेशा के लिए। जन्मदिन मुबारक हो आदित्य"। 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Yami Gautam Dhar (@yamigautam)

 

reference:koimoi
Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat