ब्रहमोस मिसाइल मिसफायर के मामले में अमेरिका उतरा भारत के समर्थन में

ब्रहमोस मिसाइल मिसफायर के मामले में अमेरिका उतरा भारत के समर्थन में

America came out in support of India in the case of Brahmos missile misfire

भारत द्वारा जानबूझकर मिसाइल दागने के पाकिस्तान के आरोपों को अमेरिका ने किया खारिज.

  • Global News
  • 829
  • 13, Mar, 2022
Author Default Profile Image
Hindeez Admin
  • @hindeez

कुछ समय पहले प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत पर पंजाब प्रांत में मिसाइल गिराने का इल्ज़ाम लगाया था. हालांकि, भारतीय सरकार ने बाद में स्पष्ट कर दिया था कि मिसाईल गलती से गिरी थी. इसके बावजूद पाकिस्तान ने इस घटना की जांच की मांग कीे.

हालांकि, यूएस भी अब भारत के समर्थन में आगे आया है. यूएस सरकार की मानें तो उनके पास भारत द्वारा जानबूझकर ब्रहमोस मिसाइल फायर करने की खबर नहीं है. प्रसिद्ध न्यूज़ पॉर्टल Reuters द्वारा इस खबर का खुलासा किया गया है. आपको बतादूँ कि यह पहली बार नहीं है कि किसी देश द्वारा गलती से मिसाइल मिसफायर हुई हो इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं घट चुकी हैं. इससे पहले अमेरिका, ताईवान और सीरिया द्वारा भी मिसाइल मिसफायर हो चुकी हैं.

Image source: India Times

Author Default Profile Image

Hindeez Admin

  • @hindeez