America came out in support of India in the case of Brahmos missile misfire
भारत द्वारा जानबूझकर मिसाइल दागने के पाकिस्तान के आरोपों को अमेरिका ने किया खारिज.
कुछ समय पहले प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत पर पंजाब प्रांत में मिसाइल गिराने का इल्ज़ाम लगाया था. हालांकि, भारतीय सरकार ने बाद में स्पष्ट कर दिया था कि मिसाईल गलती से गिरी थी. इसके बावजूद पाकिस्तान ने इस घटना की जांच की मांग कीे.
Pictures of the “unarmed supersonic surface to surface missile” from #India that crashed 124 kilometres deep in #Pakistan yesterday in Mian Channu. pic.twitter.com/2hzFkwrlNX
— AEROSINT Division PSF (@PSFAERO) March 10, 2022
हालांकि, यूएस भी अब भारत के समर्थन में आगे आया है. यूएस सरकार की मानें तो उनके पास भारत द्वारा जानबूझकर ब्रहमोस मिसाइल फायर करने की खबर नहीं है. प्रसिद्ध न्यूज़ पॉर्टल Reuters द्वारा इस खबर का खुलासा किया गया है. आपको बतादूँ कि यह पहली बार नहीं है कि किसी देश द्वारा गलती से मिसाइल मिसफायर हुई हो इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं घट चुकी हैं. इससे पहले अमेरिका, ताईवान और सीरिया द्वारा भी मिसाइल मिसफायर हो चुकी हैं.
Image source: India Times