प्रसिद्ध जापानी कंपनी 'सुज़ुकी' चार सालों में बैटरी संचालित इलैक्ट्रिक व्हिकल के उत्पादन हेतु गुजरात में 10,000 करोड़ से अधिक का निवेश करेगी

प्रसिद्ध जापानी कंपनी 'सुज़ुकी' चार सालों में बैटरी संचालित इलैक्ट्रिक व्हिकल के उत्पादन हेतु गुजरात में 10,000 करोड़ से अधिक का निवेश करेगी

Famous Japanese company 'Suzuki' will invest more than 10,000 crores in Gujarat for production of battery operated electric vehicles in four years

प्रसिद्ध जापानी कंपनी 'सुज़ुकी' ने गुजरात सरकार के साथ किया करार, 2026 तक 10,000 करोड़ तक का निवेष करेगी बैटरी संचालित इलैक्ट्रिक व्हिकल के उत्पादन के छेत्र में.

  • National News
  • 683
  • 20, Mar, 2022
Author Default Profile Image
Hindeez Admin
  • @hindeez

जापान के प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा के भारत दौरे और 3 लाख बीस हज़ार करोड़ के निवेष के वादे के बाद अब एक अन्य खुशखबरी ने भारत में दस्तक दी है. हालही में जापान की प्रसिद्ध औटोमोबाइल कंपनी 'सुज़ुकी' ने घोषणा की कि वह 2026 तक गुजरात में बैटरी संचालित इलैक्ट्रिक व्हिकल के उत्पादन के लिए और बीइवी बैटरीयों के उत्पादन के लिए दस हज़ार करोड़ से अधिक का निवेष करेंगे.

इसी बात को मद्देनजर रखते हुए हालही में सुज़ुकी ने गुजरात सरकार के साथ मैमोरेंडम ओफ अंडरस्टैंडिंग भी साइन किया है. यह समझौता कल दिल्ली में हुई भारत-जापान फॉरम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापानी प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा की मौजूदगी में हुआ है.

ऐसा माना जा रहा है कि सुज़ुकी द्वारा लिया गया यह कदम आने वाले समय में देश में कार्बन न्यूट्रैलिटी प्राप्त करने में कारगर साबित होगा. इसके अलावा भविष्य में सुज़ुकी भारत में अन्य बड़े निवेश भी कर सकती है.

Image source: The Telegraph

Author Default Profile Image

Hindeez Admin

  • @hindeez