China have no right to comment on India's Internal matters -MEA
कश्मीर पर चीनी विदेश मंत्री की टिप्पणी से भारत है नाराज़, स्टेटमेंट जारी कर भारतीय विदेश मंत्रालय ने दिया जवाब.
हालही में चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने ओर्गेनाईज़ेशन ओफ इस्लामिक कोर्पोरेशन की समिट में कश्मीर और पाकिस्तान की सुरक्षा पर बड़ी बड़ी टिप्पणीयां की. हालांकि, भारत ने अब अपने एक स्टेटमेंट में चीन के विदेश मंत्री द्वारा की गई टिप्पणीयों को खारिज किया और चीन के इस रवैये की निंदा की. भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार कश्मीर से संबंधित मामले भारत का आंतरिक मामला है और चीन और अन्य देशों का कोई अधिकार नहीं है कि वह भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करे.
चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने समिट के दौरान दावा किया कि "बाकी इस्लामिक देशों की तरह चीन भी कश्मीर और भारत पर वही राय रखता है." इसके साथ ही चीनी विदेश मंत्री ने यह सुनिश्चित किया कि "चीन हमेशा पाकिस्तान की अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करेगा."
Image source: Times of India
PREVIOUS STORY
© Hindeez 2025, All Rights Reserved