30% TDS will be charged on cryptocurrency profit, will be applicable from April 1
वित्त विधेयक पर चर्चा के दौरान निर्मला सीतारमण ने साझा की सूचना, 1 अप्रैल से क्रिप्टोकरंसी प्रौफिट पर लगेगा 30% टीडीएस.
क्रिप्टोकरंसी को लेकर सरकार की तरफ से लिया गया अहम निर्णय, 1 अप्रैल से क्रिप्टोकरंसी प्रौफिट पर 30% टीडीएस लगेगा. इस बात की घोषणा भारतीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा वित्त विधेयक पर चर्चा के दौरान की गई.
The Finance Bill 2022 passed in Lok Sabha with new crypto tax rules.
— Crypto India 🔑 (@CryptooIndia) March 25, 2022
▫️ 30% Flat tax on every profit.
▫️ 1% TDS on every trade/transaction (July Onwards)
▫️ No Deductions.
▫️ No Loss setoff.
निर्मला सीतारमण के अनुसार "क्रिप्टोकरंसी पर फिलहाल विचार विमर्श किया जा रहा है और संयुक्त निर्णय लेने के बाद ही इस पर कोई कानून लाया जाएगा." हालांकि, वित्त मंत्री ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि आगामी कानून क्या होगा.
इसके अलावा निर्मला सीतारमण ने यह भी कहा कि " क्रिप्टोकरंसी द्वारा देश में गलत तरह से ट्रांजेक्शन हो रहे हैं जिस वजह से क्रिप्टोकरंसी प्रौफिट पर टीडीएस लगाना आवश्यक था."
वहीं क्रिप्टोकरंसी प्रतिबंध का विरोध करते हुए विपक्ष पार्टी बीजद के सांसद पिनाकी मिश्रा ने कहा कि "आज के ज़माने में क्रिप्टोकरंसी पर प्रतिबंध लगाना इंटरनेट पर प्रतिबंध लगाने जैसा होगा, सरकार और विपक्ष पार्टीयों के कुछ अन्य नेता ऐसा साबित कर रहे हैं कि क्रिप्टोकरंसी का इस्तेमाल करने वाले लोग पाप कर रहे हैं."
Image source: BusinessToday. in