क्रिप्टोकरंसी प्रौफिट पर 30% टीडीएस लगेगा, 1 अप्रैल से होगा लागू

क्रिप्टोकरंसी प्रौफिट पर 30% टीडीएस लगेगा, 1 अप्रैल से होगा लागू

30% TDS will be charged on cryptocurrency profit, will be applicable from April 1

वित्त विधेयक पर चर्चा के दौरान निर्मला सीतारमण ने साझा की सूचना, 1 अप्रैल से क्रिप्टोकरंसी प्रौफिट पर लगेगा 30% टीडीएस.

  • National News
  • 561
  • 25, Mar, 2022
Author Default Profile Image
Hindeez Admin
  • @hindeez

क्रिप्टोकरंसी को लेकर सरकार की तरफ से लिया गया अहम निर्णय, 1 अप्रैल से क्रिप्टोकरंसी प्रौफिट पर 30% टीडीएस लगेगा. इस बात की घोषणा भारतीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा वित्त विधेयक पर चर्चा के दौरान की गई. 

निर्मला सीतारमण के अनुसार "क्रिप्टोकरंसी पर फिलहाल विचार विमर्श किया जा रहा है और संयुक्त निर्णय लेने के बाद ही इस पर कोई कानून लाया जाएगा." हालांकि, वित्त मंत्री ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि आगामी कानून क्या होगा.

इसके अलावा निर्मला सीतारमण ने यह भी कहा कि " क्रिप्टोकरंसी द्वारा देश में गलत तरह से ट्रांजेक्शन हो रहे हैं जिस वजह से क्रिप्टोकरंसी प्रौफिट पर टीडीएस लगाना आवश्यक था."

वहीं क्रिप्टोकरंसी प्रतिबंध का विरोध करते हुए विपक्ष पार्टी बीजद के सांसद पिनाकी मिश्रा ने कहा कि "आज के ज़माने में क्रिप्टोकरंसी पर प्रतिबंध लगाना इंटरनेट पर प्रतिबंध लगाने जैसा होगा, सरकार और विपक्ष पार्टीयों के कुछ अन्य नेता ऐसा साबित कर रहे हैं कि क्रिप्टोकरंसी का इस्तेमाल करने वाले लोग पाप कर रहे हैं."

Image source: BusinessToday. in

Author Default Profile Image

Hindeez Admin

  • @hindeez