नायसा फिल्हाल फिल्म इंडस्ट्री में आने के पक्ष में नहीं -अजय देवगन

नायसा फिल्हाल फिल्म इंडस्ट्री में आने के पक्ष में नहीं -अजय देवगन

Nyasa is not in favor of joining the film industry at the moment - Ajay Devgan

बेटी नायसा देवगन के बॉलीवुड डेब्यू पर अजय देवगन ने तोड़ी चुप्पी.

  • Bollywood Gossip
  • 644
  • 12, Apr, 2022
Author Default Profile Image
Hindeez Admin
  • @hindeez

काफी दिनों से अजय देवगन की बेटी अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सुर्खियों में हैं, अब इस विषय में अजय देवगन ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है. हालही में जब एक इंटरव्यूवर ने अजय देवगन से पूछा कि क्या उनकी बेटी नायसा भी फिल्मी दुनिया में जल्द कदम रखेंगी? तो अजय देवगन ने जवाब में कहा कि 'उन्हें इस बारे में नहीं पता कि उनकी बेटी इस फील्ड में आने की इच्छुक हैं या नहीं."

अजय देवगन ने आगे कहा कि 'उनकी बेटी ने फिल्मी दुनिया में आने की इच्छा नहीं जताई है हालांकि, अभी वह विदेश में पढ़ रही हैं." दरअसल, नायसा देवगन हालही में मनीष मल्होत्रा के आउटफिट में नज़र आईं थीं जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थीं. इसी के बाद उनके बॉलीवुड डेब्यू की खबरें सामने आने लगीं. इसके अलावा नायसा देवगन कई बार बोलिवुड की पार्टीयों में खूबसूरत कपड़ों और लुक में देखी जा चुकी हैं.

Image source: Hindustan times and Amar Ujala

Author Default Profile Image

Hindeez Admin

  • @hindeez