सारा अली खान ने शेयर किया 'मोगली का मूड' लुक

सारा अली खान ने शेयर किया 'मोगली का मूड' लुक

Sara Ali Khan Shares Her 'Moods of Mowgli' Look

सारा अली खान ने हरे-भरे पेड़ों के बीच फोटोशूट करवाया।

  • Bollywood Gossip
  • 640
  • 15, Apr, 2022
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Sara Ali Khan Shares Her 'Moods of Mowgli' 

sara

सारा अली खान ने हरे-भरे पेड़ों के बीच फोटोशूट करवाया है। इसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में उनके डिफ्रेंस मूड को देखा जा सकता है। वह अलग-अलग एक्सप्रेशन के साथ पोज दे रही हैं। सारा की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

अभिनेता को तस्वीरें में लकड़ी के फर्नीचर पर कई अलग-अलग पोज़ में बैठे देखा जा सकता है, जिसे सेलिब्रिटी फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठ ने अपने लेंस के साथ खूबसूरती से कैद किया। तस्वीरों में सारा को ऑलिव ग्रीन डूंगरी में ब्राउन और व्हाइट हाइब्रिड, पैटर्न वाली बिकनी टॉप में दिखाया गया है। उसने सोने की पायल और सोने की अंगूठियों के साथ एक्सेसराइज़ किया और बिना झुमके का विकल्प चुना। आईशैडो और लिपस्टिक के न्यूट्रल शेड्स के संकेत के साथ उनका मेकअप नेचुरल देख जा सकता है।

तस्वीरें को शेयर करते हुए सारा ने लिखा, "मोगली के मूड।"

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat