जीशान खान फिजिकल फाइट के बाद 'लॉक अप' शो से बाहर हो गए हैं।

जीशान खान फिजिकल फाइट के बाद 'लॉक अप' शो से बाहर हो गए हैं।

Zeeshan Khan has been out from 'lock upp' show after physical fight.

आजमा फलाह के साथ शारीरिक लड़ाई के बाद जीशान खान कंगना रनौत के 'लॉक अप' शो से बाहर हो गए हैं।

  • Entertainment
  • 892
  • 19, Apr, 2022
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Zeeshan Khan has been out from 'lock upp' show after physical fight.

zeeshan

आजमा फलाह के साथ हाथापाई के बाद जीशान खान कंगना रनौत के ‘लॉकअप  से बाहर हो गए हैं। जीशान के हिंसक व्यवहार के चलते उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब जीशान को किसी रियलिटी शो से बाहर निकलने के लिए कहा गया है। इससे पहले भी प्रतीक सहजपाल के साथ धक्का-मुक्की करने के बाद एक्टर ‘बिग बॉस ओटीटी’ रिएलिटी शो से भी बाहर किए जा चुके हैं।
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक ‘लॉकअप’ के लेटेस्ट एपिसोड में जीशान ने आजमा के साथ जिस तरह की हरकतें कीं। वह शो में किसी को भी पसंद नहीं आई। ‘लॉकअप’ के जेलर करण कुंद्रा ने जीशान को उनकी इस हरकत के लिए फटकार लगाई और फिर ‘लॉकअप’ से बाहर का रास्ता दिखा दिया। ये लड़ाई तब शुरू हुई। जब अजमा ने जीशान की गर्लफ्रेंड के बारे में कुछ टिप्पणी कर दी. इस पर जीशान का गुस्सा बेकाबू हो गया।
अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में देखा जा सकता है कि आजमा फलाह, जीशान खान की गर्लफ्रेंड रेहना को लेकर कुछ कमेंट कर देती हैं। जिसे सुनकर जीशान एकदम भड़क जाते हैं और कहते हैं, "इसे समझाओ, अगर ये फिर से मेरी गर्लफ्रेंड पर गई तो मैं हथौड़ा लेकर इसका मुंह तोड़ दूंगा।" इसके बाद जीशान गुस्से में सामान फेंकने लगते हैं।

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Munawar&Anjali Fc (@anjaliandmunawar)

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat