जुगजुग जीयो: पाकिस्तानी सिंगर अबरार उल हक ने करण जौहर पर उनके गाने 'नच पंजाबन' का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।

जुगजुग जीयो: पाकिस्तानी सिंगर अबरार उल हक ने करण जौहर पर उनके गाने 'नच पंजाबन' का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।

Jugjugg Jeeyo: Pakistani Singer Abrar Ul Haq Accused Karan Johar Of Using His Song 'Nach Punjaban'.

पाकिस्तानी सिंगर अबरार उल हक ने करण जौहर पर धर्मा प्रोडक्शंस की आने वाली फिल्म ‘जुग जुग जीयो’ का गाना ‘नच पंजाबन’ चुराने का आरोप लगाया है।

  • Bollywood Gossip
  • 647
  • 23, May, 2022
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Jugjugg Jeeyo: Pakistani Singer Abrar Ul Haq Accused Karan Johar Of Using His Song 'Nach Punjaban'.

karan

बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जुग जुग जियो’ को लेकर लगातार चर्चा में हैं। हाल ही में पाकिस्तानी सिंगर अबरार उल हक ने दावा किया था कि फिल्म ‘जुग जुग जीयो’ के ट्रेलर में इस्तेमाल किया गया गाना 'नच पंजाबन' उनका है। यहां तक कि उन्होंने करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की भी धमकी दी। सिंगर के इन आरोपों पर अब म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज(T-Series) ने जवाब दिया है।

टी-सीरीज(T-Series) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक बयान जारी कर अबरार के आरोपों को खारिज कर कहा कि गाने को वैध तरीके से मूवीबॉक्स रिकॉर्ड से लिया गया है।

टी-सीरीज(T-Series) ने ट्वीट कर लिखा, “हमने कानूनी तौर पर 1 जनवरी, 2002 को संबंधित पार्टी से गाने के राइट्स हासिल कर लिए थे और यह लॉलीवुड क्लासिक्स के यूट्यूब चैनल पर भी उपलब्ध है। जिसका स्वामित्व और संचालन मूवीबॉक्स रिकॉर्ड्स लेबल के पास है। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म ‘जुग जुग जीयो’ का यह गाना जब रिलीज होगा, तो इसका उल्लेख क्रेडिट सेक्शन में भी किया जाएगा ।”

'जुग जग जीयो' 24 जून 2022 को रिलीज होगी।

 

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat