पॉपुलर सिंगर जस्टिन बीबर अक्टूबर में नई दिल्ली में परफॉर्म करेंगे।

पॉपुलर सिंगर जस्टिन बीबर अक्टूबर में नई दिल्ली में परफॉर्म करेंगे।

Popular Singer Justin Bieber To Perform In New Delhi In October.

जस्टिन बीबर अपने ‘जस्टिस वर्ल्ड टूर’ के तहत 18 अक्टूबर को नई दिल्ली आएंगे।

  • Hollywood
  • 704
  • 24, May, 2022
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Popular Singer Justin Bieber To Perform In New Delhi In October.

justin bieber

पॉप स्टार जस्टिन बीबर अपने ‘जस्टिस वर्ल्ड टूर’ के तहत 18 अक्टूबर को नई दिल्ली आएंगे। जिसके तहत वे  दिल्ली में स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में जस्टिन बीबर परफॉर्मेंस देंगे। 

ऑनलाइन टिकट बुकिंग ब्रांड बुक माय शो ने मंगलवार को जस्टिन बीबर के इस कंसर्ट की घोषणा की है। अपने वर्ल्ड टूर पर जस्टिन बीबर मई 2022 से मार्च 2023 तक करीब 30 देशों में लाइव परफॉर्मेंस देंगे और करीब 125 से ज्यादा शो करेंगे।

जस्टिन बीबर का वर्ल्ड टूर इस इसी महीने मैक्सिको से शुरू हो रहा है और अगस्त में शो के लिए स्कैंडिनेविया के लिए जारी रखने से पहले जुलाई में इटली में रुकेगा। इसके बाद अक्टूबर में दक्षिण अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका, मध्य और भारत में होगा।

दिल्ली में जस्टिन बीबर का कंसर्ट देखने के लिए फैन्स बुक माय शो के जरिए टिकट बुक करवा सकते हैं। दो जून से टिकट विंडो खोल दी जाएगी। जिसके बाद आप सभी आराम से टिकट बुक कर सकते हैं। टिकट के प्राइज की बात करें तो इसकी शुरुआत चार हजार रुपयों से होगी। ।

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat