अगले महीने लॉन्च होगी टीवीएस की नई बाइक।

अगले महीने लॉन्च होगी टीवीएस की नई बाइक।

TVS's new bike will be launched next month.

टीवीएस कंपनी 6 जुलाई को अपनी एक नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने जा रही है।

  • Good News
  • 741
  • 17, Jun, 2022
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

TVS's new bike will be launched next month.

bike

टीवीएस(TVS) मोटर आने वाली 6 जुलाई को एक बाइक लॉन्च करने वाली है। हालांकि, कंपनी ने अपकमिंग बाइक के नाम का खुलासा नहीं किया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक TVS Zeppelin जो काफी समय से अंडर डेवलपमेंट में है, उसे अगले महीने भारत में पेश किया जाएगा। क्योंकि Zeppelin R क्रूजर कॉन्सेप्ट को ऑटो एक्सपो 2018 में प्रदर्शित किया गया था। यह टीवीएस की एक क्रूजर मोटरसाइकिल थी। 
Zeppelin कॉन्सेप्ट में एक ऑल-न्यू 20 hp, 18.5Nm, 220cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया था। जिसे पांच-स्पीड गियरबॉक्स में जोड़ा गया था।

Zeppelin R कॉन्सेप्ट में लो-स्लंग क्रूजर फॉर्म फैक्टर देखने को मिले थे। इसमें सिंगल-पीस स्टेप्ड सीट भी देखी गई थी। हालांकि, इसमें स्पोर्टी लुक के लिए स्पोर्टियर फ्लैट हैंडलबार दिया गया था। इसके अलावा, इसमें इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल और हेक्सागोनल हेड लाइट असेंबली देखी गई थी।

हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि जो कॉन्सेप्ट मॉडल में देखा गया था। लॉन्च के समय बाइक वैसी ही हो या फिर बाइक में कोई बदलाव देखने को मिलेगा। 

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat