हैप्पी फादर्स डे ! 

हैप्पी फादर्स डे ! 

Happy Father's Day.

फादर्स डे के मौके पर अगर आप भी अपने फादर्स को बेहतरीन संदेश भेजना चाहते हैं तो इन खूबसूरत संदेश को भेजकर सकते हैं।

  • Entertainment
  • 687
  • 20, Jun, 2022
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Happy Father's Day.

Happy Father's Day.1  23

1. मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में,

   मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में.. !! हैप्पी फादर्स डे

2. गाना भले न आता हो, पर मेरे लिए वो गाते है, कभी खिलौने कभी मिठाई,

   तो कभी आइस-क्रीम दिलाते है, कवी जिद्द म करता हु तो थप्पड़ बी मुझे लगते है,

   सब से पहले दोस्त वो मेरे, सब से पहले साथी..!! हैप्पी फादर्स डे

3. पिता उस दीये की तरह हैं, जो खुद जलकर, औलाद का जीवन रौशन करते हैं। हैप्पी फादर्स डे!

4. मंजिल दूर और सफ़र बहुत है, छोटी सी ज़िंदगी की फिकर बहुत है।

   मार डालती ये दुनिया कब की हमें, लेकिन "पापा" के प्यार में असर बहुत है! हैप्पी फादर्स डे!

5. अजीज भी वो है, नसीब भी वो है, दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है,

   उनकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी, क्योकि खुदा भी वो है, और तकदीर भी वो है .!! हैप्पी फादर्स डे 

6. मेरे होठों की हँसी मेरे पापा की बदोलत है, मेरी आँखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है,

    पापा किसी खुदा से कम नही क्योकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत है! हैप्पी फादर्स डे

7. हंसते हैं हंसाते हैं मेरे पापा, मेरे लिये खुशिया लाते हॆ मेरे पापा !  

    जब मे रुठ जाती हूँ, तो मनाते हैं मेरे प्यारे पापा!

    गुड़िया हूं मैं पापा की, ओर मेरे सब से प्यारे दोस्त हैं मेरे पापा !! हैप्पी फादर्स डे

8. ज़िन्दगी जीने का मज़ा तो आपसे मांगे हुए सिक्कों से था,

   “पापा” हमारी कमाई से तो ज़रूरतें भी पूरी नहीं होती! हैप्पी फादर्स डे

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat