Sidhu Moosewala's new song SYL released 26 days after the murder
सिद्धू मूसेवाला के नए गाने SYL ने बनाया रिकॉर्ड। लेकिन गाना रिलीज़ होते ही विवाद में आ गया है। जिसके कारण विवाद खड़ा हो गया है।
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के 26 दिन बाद उनका नया गाना SYL रिलीज़ हो गया है। गाना रिलीज़ होते ही हिट हो गया। इस गाने को 16 घंटे में 14 मिलियन व्यूज मिल गए है। लेकिन गाना रिलीज़ होते ही विवाद में आ गया है।
विवाद की वजह है गाने में सिंगर के बोल है। इस गाने में कई विवादित चीजें कही गईं हैं। जिसके कारण विवाद खड़ा हो गया है।
सिद्धू के गाने में पंजाब के पानी और उससे जुड़े दूसरे विवादित मुद्दों का जिक्र किया है। सिद्धू के इस गाने के दौरान आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता का बयान चल रहा है, जिसमें वह 2024 में पंजाब की तरह हरियाणा में भी अपनी पार्टी की सरकार बनने पर हरियाणा को एसवाईएल का पानी दिलाने की बात कह रहे हैं। गाने में सिद्धू ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के दौरान दिल्ली कूच और लाल किले पर सिख समाज के प्रतीक निशान साहिब को लहराने की सराहना की है और इस गाने में सिद्धू मूसेवाला ने बलविंदर सिंह जटाणा का भी जिक्र किया है।
आपको बता दें कि गाने में जिस जटाणा का जिक्र हुआ है, वो 23 जुलाई 1990 की घटना से जुड़ा हुआ है।
PREVIOUS STORY