पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की बायोपिक पर बनेगी फिल्म।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की बायोपिक पर बनेगी फिल्म।

Film will be made on the biopic of former Prime Minister Atal Bihari Bajpayee.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक पर फिल्म बनाने की घोषणा।

  • Good News
  • 525
  • 28, Jun, 2022
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Film will be made on the biopic of former Prime Minister Atal Bihari Bajpayee.

film

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की बायोपिक पर बनेगी फिल्म। फिल्म का नाम अटल है। आज, दोपहर फिल्म अनाउंस करते हुए पोस्टर जारी किया गया। फिल्म संदीप सिंह और विनोद भानुशाली मिल कर प्रोड्यूस कर रहे हैं।

मोशन पोस्टर में अटल बिहारी वाजपेयी के भाषण का कुछ अंश भी सुनाई दे रहा है। जिसमें वह कह रहे हैं- ‘सत्ता का खेल तो चलता रहेगा… सरकारें आएंगी, जाएंगी… पार्टियां बनेंगी-बिगड़ेंगी। लेकिन, ये देश रहना चाहिए, इस देश का लोकतंत्र अमर रहना चाहिए।’

तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘अटल बिहारी वाजपेयी पर फिल्म की घोषणा हो गई है। फिल्म को विनोद भानुशाली और संदीप सिंह प्रोड्यूस कर रहे हैं। श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जीवन पर फिल्म बनाने के लिए विनोद भानुशाली और संदीप सिंह ने हाथ मिलाया है, जिसका टाइटल मैं रहूं या ना रहूं ये देश रहना चाहिए- अटल है।’

यह फिल्म अटल बिहारी वाजपेयी पर लिखी उल्लेख एनपी की किताब 'द अनटोल्ड वाजपेयी' पर आधारित होगी। फिल्म की शूटिंग अगले साल की शुरुआत में शुरू होगी और फिल्म साल के अंत में 25 दिसंबर 2023 को अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के मौके पर रिलीज होगी। 

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat