जैस्मिन भसीन के बर्थडे पर अली गोनी ने गिफ्ट किए डायमंड इयरिंग।

जैस्मिन भसीन के बर्थडे पर अली गोनी ने गिफ्ट किए डायमंड इयरिंग।

Ali Goni gifts diamond earrings on Jasmin Bhasin's birthday.

अली गोनी ने जैस्मिन भसीन को गिफ्ट किए खूबसूरत डायमंड इयररिंग्स।

  • Entertainment
  • 613
  • 28, Jun, 2022
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Ali Goni gifts diamond earrings on Jasmin Bhasin's birthday.

ali aur jasmin

जैस्मिन भसीन आज अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं और उनके इस खास दिन को स्पेशल बनाने में उनके बॉयफ्रेंड अली गोनी कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। बीती रात ही अली ने जैस्मिन के लिए एक पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें उनके करीबी दोस्तों ने शिरकत की थी। 

अब, अली ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी और जैस्मिन की एक तस्वीर शेयर की है और उसके साथ एक प्यारा सा नोट भी लिखा, “तू है तो सब कुछ है। तू नहीं तो कुछ भी नहीं…जन्मदिन मुबारक हो मेरी बेस्ट फ्रेंड..मेरी सोलमेट..अल्लाह तुझे सारी खुशियां दें, क्योंकि तू डिजर्व करती है।” इसी के साथ अली ने हार्ट वाले इमोजी भी शेयर किए हैं। 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by 𝓣𝓱𝓮 𝓐𝓵𝔂 𝓖𝓸𝓷𝓲 ~ علی گونی (@alygoni)

अली और जैस्मिन कल रात ही शॉपिंग पर निकले थे और अब अली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर जैस्मिन के इस सेलेब्रेशन के खूबसूरत मोमेंट्स और वीडियोज भी शेयर की हैं। वीडियो से पता चला है कि अली ने जैस्मिन को उनके जन्मदिन पर खूबसूरत डायमंड इयररिंग्स गिफ्ट किए हैं। साथ ही अली ने एक डायमंड शोरुम से अपने लिए एक रिंग भी ली है। रिंग का फोटो शेयर करते हुए अली ने लिखा, "हीरे सिर्फ लड़कियों के लिए क्यों? हम भी ले सकते हैं।" 

1

जैस्मिन ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस खूबसूरत तोहफे की तस्वीर शेयर की। इसके बाद अली और जैस्मिन, दोनों ने बर्थडे सेलेब्रेशन की तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए हैं, जिनमें जैस्मिन केक काटती नजर आ रही हैं। 

12

 

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat