Samsung Galaxy M13 Series भारत में 14 जुलाई को होगी लॉन्च।

Samsung Galaxy M13 Series भारत में 14 जुलाई को होगी लॉन्च।

Samsung Galaxy M13 Series will be launched in India on July 14.

Samsung ने अपने नई स्मार्टफोन Galaxy M13 Series को 14 जुलाई को भारत में लॉन्च करने की घोषणा की।

  • Good News
  • 506
  • 06, Jul, 2022
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Samsung Galaxy M13 Series will be launched in India on July 14.

samsung

Samsung Galaxy अपने नई स्मार्टफोन को 14 जुलाई को भारत में Galaxy M13 4G और Galaxy M13 5G को लॉन्च करेगी। आधिकारिक लॉन्च से पहले कंपनी ने Samsung Galaxy M13 5G और Galaxy M13 के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशंस की भी पुष्टि की है। कंपनी ने दोनों डिवाइस की कीमत 15,000 रुपये से कम होने की उम्मीद की है। कंपनी के मुताबिक दोनों डिवाइस 12GB तक रैम ऑफर करेंगे।  

Galaxy M13 5G

Galaxy M13 5G में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। फोन में 50MP का मुख्य कैमरा, 5MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर होगा। Samsung Galaxy M13 5G, पीछे की तरफ डुअल-कैमरा सेटअप को स्पोर्ट करेगा और यह 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी के साथ आएगा। नए Galaxy M13 5G में 6.5-इंच का HD+ डिस्प्ले होगा। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 700 SoC का पैक मिल सकता है।

Galaxy M13 4G

Galaxy M13 4G में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। लीक हुई  डिटेल से पता चलता है कि फोन में 50MP का मुख्य कैमरा, 5MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर होगा। Samsung Galaxy ने यह भी पुष्टि की कि Galaxy M13 4G में 6000 mAH की बैटरी होगी और यह 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। यह फोन 6.6-इंच IPS LCD फुल HD+ रेजोल्यूशन के साथ आएगा। M13 4G में सैमसंग का इन-हाउस Exynos 850 चिपसेट होगा। और यह फोन ग्रीन और डार्क ब्लू में लांच किया जा सकता है।

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat