Best selling car in June 2022.
कार निर्माता कंपनियों ने जून 2022 में बिकने वाली कारों की लिस्ट जारी की।
कार निर्माता कंपनियों ने जून 2022 में अपनी बिकने वाली कारों की लिस्ट जारी कर दिए हैं। जिसके मुताबिक मारुति वैगनआर, मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स की कारों को जून महीने में ग्राहकों ने सबसे ज्यादा खरीदा है। ये कार जून में ग्राहकों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार है।
मारुति वैगन आर हैचबैक सेगमेंट के साथ-साथ अपनी कंपनी की भी बेस्ट सेलिंग कार है। कंपनी ने जून 2022 में इस कार की 19,190 यूनि को सेल किया है जबकि जून 2021 में कंपनी ने इस कार की 19, 447 यूनि को बेचा था। इस साल Maruti Wagon R में 1 प्रतिशत की गिरावट के बाद भी ये कार सबसे ज्यादा बिकने वाली पहली कार बन गई है।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट को अपने डिजाइन, माइलेज फीचर्स और कीमत के लिए सबसे ज्यादा पसंद किया जाती है। कंपनी ने जून 2022 में इस मारुति स्विफ्ट की 16,213 यूनिट को बेचा है जबकि जून 2021 में कंपनी ने इस कार की 17,727 यूनिट को बेचा था। इस साल Maruti Suzuki Swift में 9 प्रतिशत की गिरावट हुई। फिर भी ये कार जून में सबसे ज्यादा बिकने वाली दूसरी कार बन गई है।
मारुति सुजुकी बलेनो को कंपनी ने हाल ही में नए अपडेट वर्जन के साथ लॉन्च किया है। अपडेट के बाद कंपनी ने जून 2022 में इस कार की 16,103 यूनिट को बेचा है जबकि जून 2021 में कंपनी इसकी 14,701 यूनिट को ही बेच सकी थी। इस साल बलेनो की बिक्री में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और अब, ये कार देश की तीसरी बेस्ट सेलिंग कार बन गई है।
PREVIOUS STORY
NEXT STORY