'ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर' का आधिकारिक ट्रेलर रिलीज।

'ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर' का आधिकारिक ट्रेलर रिलीज।

Black Panther: Wakanda Forever Official Trailer Release.

मार्वल स्टूडियोज की 'ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएव' का ट्रेलर हुआ रिलीज़।

  • Hollywood
  • 1295
  • 18, Aug, 2022
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Black Panther: Wakanda Forever Official Trailer Release.

black panther

मार्वल स्टूडियोज की 'ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। यह एक अमेरिकी सुपरहीरो फिल्म है, जो मार्वल कॉमिक्स के चरित्र ब्लैक पैंथर पर आधारित है। फिल्म का ट्रेलर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में जारी किया गया है। 

फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत में समुद्र का सुंदर नजारा दिखाई दे रहा है और बैकग्राउंड में एक गाना चल रहा है। एंजेला बैसेट समुद्र के किनारे पर खड़ी होकर समुद्र को निहारती नजर आ रही हैं। फिर एक आलीशान महल दिखाया गया है।  एंजेला बैसेट महल में एक कुर्सी पर विराजमान हैं।

बता दें कि रानी रामोंडा का किरदार अभिनेत्री एंजेला बैसेट ने अदा किया है। ट्रेलर में देखा जा सकता है कि रानी रामोंडा भावुक होकर कहती हैं कि, 'मैं महारानी हूँ। इस दुनिया के सबसे ताकतवर देश की और मेरा पूरा परिवार मिट चुका है। क्या इतनी कुर्बानी काफी नहीं है?'


'ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर 11 नवंबर 2022 को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में सिनेमाघर में रिलीज़ होगी। 

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat