'महारानी सीजन 2' का ट्रेलर रिलीज।

'महारानी सीजन 2' का ट्रेलर रिलीज।

'Maharani season 2' trailer released.

'महारानी 2' का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज।

  • Entertainment
  • 755
  • 17, Aug, 2022
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

'Maharani season 2' trailer released.

Maharani season 2

हुमा कुरैशी की वेब सीरीज 'महारानी' के पहले सीजन को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और तभी से दर्शकों को इस सीरीज के दूसरा सीजन का बेसब्री से इंतजार है। मेकर्स ने अब 'महारानी 2' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। ट्रेलर में हुमा ने एक बार फिर से अपने हाव-भाव और दमदार डायलॉग से कुछ ही देर में महफिल लूट ली है।

'महारानी 2' के ट्रेलर में हुमा कुरैशी की रानी के अंदाज में दमदार एंट्री दिखाई गई है, जो अपने प्रदेश को अपराध मुक्त रखना चाहती है।

'महारानी 2'  कांगड़ा टॉकीज द्वारा निर्मित और रवींद्र गौतम द्वारा निर्देशित है। 'महारानी 2' में हुमा कुरैशी के अलावा सोहम शाह (भीमा भारती), अमित सियाल (नवीन कुमार), विनीत कुमार (गौरी शंकर पांडे), इनामुलहक (परवेज आलम), कनी कस्तूरी (कावेरी श्रीधरन), अनुजा साठे (कृति सिंह), प्रमोद पाठक (मिश्रा) भी और नेहा चौहान (कल्पना कौल) के किरदार में नजर आ रहे हैं।

'महारानी सीजन 2' सोनी लिव पर 25 अगस्त, 2022 को रिलीज होगा।

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat