होंडा CB300F भारत में लॉन्च।

होंडा CB300F भारत में लॉन्च।

Honda CB300F Launched In India.

होंडा CB300F 2.26 लाख रुपये में हुई लॉन्च।

  • Good News
  • 540
  • 09, Aug, 2022
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Honda CB300F Launched In India.

honda

होंडा ने भारत में अपनी न्यू बाइक CB300F को लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरुआती कीमत 2.26 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है। CB300F को  दो वेरिएंट- डीलक्स (2.26 लाख रुपये) और डीलक्स प्रो (2.29 लाख रुपये) में उपलब्ध है। 

कलर 

बाइक के कलर की बात करे तो होंडा CB300F को तीन कलर मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक और स्पोर्ट्स रेड में पेश कर रही है। 

इंजन और पावर

बाइक के इंजन और पावर की बात करे तो होंडा CB300F में 24.1hp, 25.6Nm, 293cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन है और यह मोटर 24 बीएचपी की शक्ति विकसित करता है। जिसे स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ छह-स्पीड गियरबॉक्स में जोड़ा गया है।

ब्रेकिंग सिस्टम 

बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करे तो होंडा CB300F के फ्रंट में 276 मिमी डिस्क ब्रेक और रियर में 220 मिमी डिस्क मानक के रूप में दोहरे चैनल ABS के साथ जोड़ा गया है। 

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat