किआ ने 2023 किआ रे लॉन्च की।

किआ ने 2023 किआ रे लॉन्च की।

Kia launched 2023 Kia Ray.

किआ ने लॉन्च की वैगनआर जैसी किआ रे कार।

  • Good News
  • 648
  • 15, Aug, 2022
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Kia launched 2023 Kia Ray.

kia

भारतीय बाजार में अपनी जड़ें मजबूत कर चुकी किआ मोटर्स ने अब अपनी न्यू 2023 किआ रे फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है। हालांकि, इस कार को साउथ कोरियरन बाजार में लॉन्च किया गया है। इस कार को किआ ने पहली बार 2011 में लॉन्च किया था। इसे किआ और हुंडई ने मिलकर तैयार किया है। दोनों कंपनियां किआ पिकांटो, हुंडई i10 और कैस्पर को लॉन्च कर चुकी हैं। यह ICE और EV दोनों वर्जन में उपलब्ध हैं।

डिजाइन

किआ रे के डिज़ाइन की बात करे तो इसमें नया डिजाइन दिया गया है। जिससे ये देखने में ज्यादा अट्रैक्टिव नजर आती है। इसके जिन एलिमेंट में बदलाव किया गया है उसमें अपडेटेड ग्रिल, वर्टिकली हेडलैंप यूनिट, सी-शेप्ड के DRLs, नया किआ लोगो, शार्प बम्पर और मेटैलिक-शेडेट स्किड प्लेट शामिल हैं। हालांकि, साइड प्रोफाइल काफी हद तक आउटगोइंग मॉडल की तरह ही दिखती है।

सेफ्टी फीचर्स

किआ रे में सेफ्टी के लिहाज से फॉरवर्ड कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट, लेन डिपार्चर प्रिवेंशन असिस्ट, ड्राइवर अटेंशन वार्निंग, रैंप एंटी-स्किड डिवाइस और स्ट्रेट-लाइन ब्रेकिंग एंटी-स्किड सिस्टम है। हालांकि, ये सभी फीचर्स मौजूदा मॉडल में भी मिलते हैं।

स्पेसिफिकेशंस

किआ रे ICE वैरिएंट में 1.0-लीटर गैसोलिन मोटर दी है, जो 6,200 rpm पर 76 PS की अधिकतम पावर और 3,750 rpm पर 95 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। जबकि EV वैरिएंट में 67hp सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर है जिसे 16.4 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक से पावर मिलती है। इसकी सर्टिफाइड रेंज 138km है।

कीमत 

किआ रे की कीमत की बात करे तो किआ रे की कीमत में कोई बड़ी बढ़ोतरी की संभावना नहीं है। मौजूदा मॉडल की इंडियन करेंसी में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत लगभग 8.28 लाख रुपए है। इसका मुकाबला 2023 वैगनआर से होगा।

 

 

reference:livehindustan.com
Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat