Google Pixel Watch launched at Made by Google 2022 event.
एमोलेड डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुई Google Pixel Watch
Google ने अपनी नयी Google Pixel Watch को Made by Google 2022 इवेंट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने वॉच के साथ Pixel 7 और Pixel 7 Pro स्मार्टफोन के साथ Pixel Tablet को भी लॉन्च किया है। Pixel Watch गूगल की पहली स्मार्टवॉच है जो Google की ब्रैंडिंग के साथ आती है।
Google Pixel Watch के वाईफाई वेरियंट की कीमत 349.99 डॉलर यानी करीब 28,700 रुपये और LTE वेरियंट की कीमत 399.99 डॉलर यानी करीब 32,800 रुपये रखी गई है।
Google Pixel Watch के वाईफाई वेरियंट को तीन कलर ओब्सीडियन, हेजल और चाक कलर में पेश किया है। वहीं, LTE वेरियंट को ओब्सीडियन, हेजल और चारकोल कलर में पेश किया है।
Google Pixel Watch में बेजल लेस सर्कुलर डायल दिया गया है। वॉच में 1.6 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, 1,000 निट्स की ब्राइटनेस, 320ppi और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले सपोर्ट के साथ आता है।
Google Pixel Watch की बैटरी 24 घंटे तक चल सकती है और इस वॉच में एक इंटिग्रेटेड माइक और स्पीकर दिया गया है जिससे वॉच से ही कॉल डायल और रिसीव हो सकती है।
PREVIOUS STORY