तुनिषा शर्मा सुसाइड केस को कंगना रनौत ने बताया हत्या।

तुनिषा शर्मा सुसाइड केस को कंगना रनौत ने बताया हत्या।

Kangana Ranaut calls Tunisha Sharma suicide case murder.

कंगना रनौत ने तुनिशा शर्मा की मौत को बताया हत्या।

  • Bollywood Gossip
  • 432
  • 28, Dec, 2022
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Kangana Ranaut calls Tunisha Sharma suicide case murder.

kanganaTunisha

टीवी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की आत्महत्या मामले ने एक बार फिर टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में खलबली मचा दी है। तुनिषा महज 20 साल की थीं और उन्होंने शो के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

तुनिशा की मां ने उनके को-एक्टर शीजान मोहम्मद खान पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया। इस मामले में पुलिस शीजन से लगातार पूछताछ कर रही है। जिसके बाद शीजान न्यायिक हिरासत में हैं।

अब इस मामले में अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है। कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम पर इंस्टास्टोरी में एक लंबी पोस्ट शेयर कर तुनिषा शर्मा की मौत को हत्या करार दे दिया है। साथ ही कंगना ने अपनी इस लंबी इंस्टाग्राम पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से महिलाओं को बचाने की अपील भी कर डाली है। पोस्ट शेयर कर कंगना ने लिखा, ‘एक महिला प्यार, शादी, रिश्ते या यहां तक ​​कि क्लोज रिलेटिव की कमी को भी सहन कर सकती है। लेकिन वो इस बात का सामना कभी नहीं कर सकती कि उसकी लव स्टोरी में प्यार नहीं था। दूसरे व्यक्ति के लिए उसका प्यार सिर्फ उस तक पहुंचने का आसान जरिया और उसका शोषण करना भर ही था। उसकी सच्चाई वो नहीं थी जो सामने वाले की थी, जो सिर्फ उसका शारीरिक और भावनात्मक रूप से इस्तेमाल और उसका दुरुपयोग कर रहा था। ऐसी स्थिति में जीने-मरने से कोई फर्क नहीं पड़ता। कृपया जान लें कि उसने ये अकेले नहीं किया है। ये मर्डर है।’

एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि ‘मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से अनुरोध करती हूं, कि जैसे कृष्ण द्रौपदी के लिए उठे थे। जैसे राम जी ने सीता मां के लिए स्टैंड लिया था। ऐसे ही हम आपसे बहुविवाह के खिलाफ मजबूत कानून बनाने की उम्मीद करते हैं। महिलाओं के खिलाफ एसिड हमले करने वाले को कई टुकड़ों में काट देना चाहिए। बिना मुकदमे के तत्काल मौत की सजा सुना देनी चाहिए।’

 

reference:jansatta
Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat