Zebronics ने पेश की Zeb Iconic Lite स्मार्टवॉच।

Zebronics ने पेश की Zeb Iconic Lite स्मार्टवॉच।

Zebronics launches Zeb-Iconic Lite smartwatch.

Zebronics Zeb Iconic Lite स्मार्टवॉच मात्र 2,999 रुपये में हुई लॉन्च।

  • Good News
  • 499
  • 06, Jan, 2023
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Zebronics launches Zeb-Iconic Lite smartwatch.

watch

Zebronics ने भारतीय बाजार में अपनी नई स्मार्टवॉच Zeb Iconic Lite को लॉन्च कर दिया है। Zeb Iconic Lite ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ आती है। इसके अलावा इस वॉच में 1.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले पर 2.5D कर्व्ड ग्लास भी है। इसके अलावा, स्मार्टफोन ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर्स के साथ आता है। इस वॉच में इंटरेक्टिव इंटरफेस दिया गया है। इसमें ड्यूल मेन्यू UI और ऐप पर 100 से ज्यादा फेस मिलते हैं।

कलर

Zeb Iconic Lite के कलर की बात करे तो यह सिलिकॉन बैंड गोल्ड-ब्लू, सिल्वर और ब्लैक कलर में उपलब्ध है। इसके अलावा इस वॉच को सिलिकॉन और मेटल वर्जन में भी लॉन्च किया गया है।

बैटरी

Zeb Iconic Lite के बैकअप की बात करते तो इसे सिंगल चार्ज में 5 दिन तक चलाया जा सकता है। 

फीचर्स

Zeb Iconic Lite के फीचर्स की बात करते तो यह स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग और वॉइस असिस्टंट जैसे फीचर के साथ आती है। इसके अलावा स्मार्टवॉच में कैलकुलेटर, कैमरा शटर, म्यूजिक और दो बिल्ट-इन गेम्स के लिए भी कंट्रोल दिए गए हैं।

हेल्थ फीचर्स

हेल्थ फीचर्स के तौर पर इस वॉच में 100+ स्पोर्ट्स मोड, हार्ट रेट, SPO2 ट्रैकिंग, BP मॉनिटरिंग, पैडोमीटर, कैलोरी काउंटर, स्लीप मॉनिटर और ब्रिदिंग एक्सरसाइज आदि शामिल हैं। 

कीमत

Zeb Iconic Lite की कीमत 2,999 रुपये है। इस वॉच को अमेजन इंडिया से 2,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat