Ather 450X का अपडेट वर्जन लॉन्च।

Ather 450X का अपडेट वर्जन लॉन्च।

Ather 450X updated version launched.

नए कलर ऑप्शन के साथ Ather 450X का अपडेट वर्जन हुआ लॉन्च।

  • Good News
  • 360
  • 08, Jan, 2023
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Ather 450X updated version launched.

ather 450x

बेंगलुरु की ईवी स्टार्ट-अप एथर एनर्जी (Ather Energy) ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर 450X को अपडेट किया है। कंपनी ने इस स्कूटर में जो अपडेट किए हैं इसमें नए कलर ऑप्शन, कॉस्मेटिक चेंज, सॉफ्टवेयर अपडेट को शामिल किया गया है। कंपनी ने इस नए Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत Ather 450 Plus की एक्स शोरूम कीमत 1.37 लाख रुपये और Ather 450X की एक्स शोरूम कीमत 1.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इसे कंपनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन या अपने नजदीकी एथर शोरूम जाकर बुक किया जा सकता है। 

कलर ऑप्शन

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो कलर के साथ मार्केट में उतारा था जिसमें अपडेट करते हुए चार नए कलर को जोड़ा है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर नए कलर ऑप्शन- कॉस्मिक ब्लैक, लूनर ग्रे, साल्ट ग्रीन, रेविशिंग रेड, स्पेस ग्रे और स्टिल व्हाइट में मौजूद हैं। 

सॉफ्टवेयर अपडेट

Ather Energy ने एथरस्टैक 5.0 सॉफ्टवेयर अपडेट भी जारी किया है जो डैशबोर्ड, गूगल-संचालित वेक्टर मैप्स और ऑटो होल्ड (हिल होल्ड) के लिए एक नया यूआई ऑफर करता है।

बैटरी वारंटी

नए अपडेट देने के साथ ही कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी पर मिलने वाली वारंटी को बढ़ा दिया है। कंपनी इस बैटरी पर पहले 3 साल की वारंटी देती थी जिसे दो साल और बढ़ा दिया गया है जिसके अब इस बैटरी की वारंटी 5 साल/ 60000 किलोमीटर हो गई है। वारंटी बढ़ने का सबसे ज्यादा फायदा कंपनी के उन ग्राहकों को मिलेगा जिनके पास एथर एनर्जी 450 पहले से मौजूद है।

 

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat