iQOO 11 भारत में लॉन्च।

iQOO 11 भारत में लॉन्च।

iQOO 11 launched in India.

iQOO 11 5G पावरफुल प्रोसेसर के साथ भारत में हुआ लॉन्च।

  • Good News
  • 271
  • 11, Jan, 2023
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

iQOO 11 launched in India.

iq00 11

स्मार्टफोन ब्रांड iQOO ने अपने सबसे फास्ट और फ्लैगशिप फोन iQOO 11 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। ये कंपनी का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन है।  हालांकि, भारत में केवल फोन के बेस वेरिएंट को ही पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन की खास बात ये है कि इसमें पावरफुल Snapdragon 8 Gen2 प्रोसेसर दिया गया है। ये इस प्रोसेसर के साथ आने वाला भारत का पहला स्मार्टफोन है। 

स्पेसिफिकेशन्स

iQOO 11 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 1800 nits तक ब्राइटनेस, 144Hz तक रिफ्रेश रेट और 3200 x 1440 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.78-इंच 2K AMOLED LTPO 4.0 डिस्प्ले दिया गया है। ये फोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड Funtouch OS पर चलता है। 

कैमरा

iQOO 11 के कैमरे की बात करें तो इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 13MP टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 16MP कैमरा दिया गया है। 

बैटरी

iQOO 11 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है और यहां 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करता है। 

कीमत

iQOO 11 5G के 8GB + 256GB वेरियंट की कीमत 59,999 रुपये, और 16GB + 256GB वेरियंट की कीमत 64,999 रुपये है। साथ ही फोन के साथ कंपनी HDFC और ICICI बैंक कार्ड ऑफर में 5,000 रुपये की अतिरिक्त छूट देने वाली है, जिससे iQOO 11 5G के 8GB+256GB की कीमत 54,999 रुपये और 16GB+256GB की कीमत 59,999 रुपये हो जाती है। फोन को 13 जनवरी से अमेजन इंडिया और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा, हालांकि प्राइम यूजर्स को 12 जनवरी दोपहर 12 बजे से अर्ली एक्सेस मिल जाएगा।

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat