Selfiee: New Song 'Kudiye Ni Teri' Teaser Out.
अक्षय कुमार की फिल्म 'सेल्फी' के दूसरे गाने 'कुड़िए नी तेरी' का टीजर हुआ रिलीज़।
अक्षय कुमार ने आज अपनी अपकमिंग फिल्म 'सेल्फी' के दूसरे गाने 'कुड़िए नी तेरी' का टीजर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर दिया है। फिल्म के इस गाने के टीजर में अक्षय और मृणाल ठाकुर नजर आ रहे हैं। गाने में अक्षय और मृणाल की केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आ रही है।
अक्षय ने गाने के टीजर को शेयर करके ये भी बताया है कि पूरा गाना 'कुड़िए नी तेरी' 9 फरवरी को रिलीज होगा।
राज महेता के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'सेल्फी' 24 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में अक्षय के साथ इमरान हाशमी, नुसरत भरूचा और डायना पेंटी भी नजर आने वाली हैं।
reference: bollywoodlife
PREVIOUS STORY
NEXT STORY
© Hindeez 2025, All Rights Reserved