नॉइज़ बड्स VS404 वायरलेस इयरफ़ोन लॉन्च।

नॉइज़ बड्स VS404 वायरलेस इयरफ़ोन लॉन्च।

Noise Buds VS404 wireless earphones launch.

नॉइज़ बड्स VS404 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ भारत में लॉन्च।

  • Good News
  • 395
  • 11, Feb, 2023
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Noise Buds VS404 wireless earphones launch.

noise buds

Noise ने अपने नए ईयरबड्स Noise Buds VS404 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Noise Buds VS404 की कीमत 1,299 रुपये रखी गई है।  

कलर

Noise Buds VS404 को जेट ब्लैक, फॉरेस्ट ग्रीन और स्नो व्हाइट कलर में Noise की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।

फीचर्स

Noise Buds VS404 के फीचर्स की बात करें तो यह हाफ इन ईयर डिजाइन वाला ईयरबड्स है। Noise Buds VS404 में 10mm का ऑडियो ड्राइवर है और वॉटर रेसिस्टेंट के लिए इसे IPX5 की रेटिंग मिली है। 

बैटरी

चार्जिंग के लिए Noise Buds VS404 में टाईप-सी पोर्ट दिया गया है और इसकी बैटरी को लेकर कंपनी ने 50 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है। Noise Buds VS404 में फास्ट चार्जिंग को लेकर कंपनी ने कहा है कि 10 मिनट चार्ज के बाद 200 मिनट म्यूजिक सुने जा सकेंगे।

Noise Buds VS404 में तीन इन-बिल्ट EQ मोड्स हैं जिनमें बास, गेमिंग और नॉर्मल मोड शामिल हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.3 है। इसके अलावा क्विक पेयरिंग के लिए Noise Buds VS404 में HyperSync टेक्नोलॉजी दी गई है। 

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat