रियलमी 10 प्रो कोका-कोला एडिशन भारत में लॉन्च।

रियलमी 10 प्रो कोका-कोला एडिशन भारत में लॉन्च।

Realme 10 Pro Coca-Cola Edition launched in India.

रियलमी 10 प्रो 5जी कोका कोला एडिशन लॉन्च।

  • Good News
  • 425
  • 12, Feb, 2023
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Realme 10 Pro Coca-Cola Edition launched in India.

realme

Realme 10 Pro Coca-Cola Edition को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इस फोन को  कई फीचर्स के साथ पेश किया गया है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट समेत स्नैपड्रैगन 695 5G SoC दिया गया है। वहीं, इस फोन के बैक पैनल पर Coca Cola की ब्रांडिंग दी गई है।

कलर

Realme 10 Pro Coca-Cola Edition कोका कोला लोगो के साथ ब्लैक कलर में आएगा।

फीचर्स

Realme 10 Pro Coca-Cola Edition को 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। साथ ही 6.72 इंच का फुल-एचडी+ (1080x 2400 पिक्सल) एलसीडी स्क्रीन दी गई है। यह फोन स्नैपड्रैगन 695 5G SoC से लैस है। यह एंड्रॉइड 13 पर काम करता है।

कैमरा

Realme 10 Pro Coca-Cola Edition के कैमरे की बात करें तो इस रियलमी हैंडसेट में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 108 मेगापिक्सल सैमसंग HM6 प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट सेंसर मिलते हैं। हैंडसेट में आगे की तरफ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर भी दिया गया है। 

कीमत

Realme 10 Pro Coca-Cola Edition को 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। इसे 20,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। 

Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat