Land Rover Defender 130 SUV launched in India.
1.30 करोड़ रुपए की शुरुआती कीमत पर भारत में लॉन्च हुई Land Rover Defender 130
लैंड रोवर ने इंडियन मार्केट में 8 सीटों वाली Land Rover Defender 130 लॉन्च कर दी है। इस कार को कंपनी ने 1.3 करोड़ रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत में पेश किया गया है।
Land Rover Defender 130 में दो इंजन विकल्प मिलते हैं। एक 400hp, 550Nm वाला 3.0-लीटर, 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन, और दूसरा 300hp, 650Nm, 3.0-लीटर, 6-सिलेंडर, डीजल इंजन। दोनों इंजनों को माइल्ड-हाइब्रिड असिस्टेंस और 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है।
Land Rover Defender 130 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 11.4 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड कार टेक, वायरलेस चार्जिंग मिलती है। इसमें मेरिडियन ऑडियो सिस्टम, 14-वे एडजस्टेबल फ्रंट सीट, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट्स और 20-इंच के व्हील दिए गए हैं।
Land Rover Defender 130 डिफेंडर 110 का एक्सटेंड वर्जन है। जिसके चलते इसकी लंबाई बढाकर 340 मिमी की कर दी है। बता दें कि इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कोई बदलाव नही किए गए हैं। एक्सटीरियर डिज़ाइन एलिमेंट्स में इंटीग्रेटेड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ सिंगल-पॉड एलईडी हेडलैंप्स, एक पैनोरमिक सनरूफ, 20 इंच के अलॉय व्हील और स्मोक्ड टेल लैंप्स दिए गए हैं।
PREVIOUS STORY
NEXT STORY