वोडाफोन-आइडिया ने लॉन्च किया नया रिचार्ज प्लान।

वोडाफोन-आइडिया ने लॉन्च किया नया रिचार्ज प्लान।

Vodafone-Idea launched new recharge plan.

वोडाफोन-आइडिया ने लॉन्च किया पूरे 30 दिन वाला रिचार्ज।

  • Good News
  • 402
  • 03, Mar, 2023
Jyoti Ahlawat
Jyoti Ahlawat
  • @JyotiAhlawat

Vodafone-Idea launched new recharge plan.

image

हाल ही में वोडाफोन-आइडिया ने अपने ग्राहकों के लिए एक विशेष पोस्टपेड प्लान की घोषणा कर दी है। Vi Recharge प्लान का नाम वीआई मैक्स 401 साउथ है और इस प्लान में कंपनी ओटीटी की सुविधा भी देने वाली है। यह प्लान नॉन हिंदीभाषी ग्राहकों के लिए लाया गया है। 

401 रुपये वाले प्लान को कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। इस प्लान में 50GB 4G डेटा और रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जाता है। वहीं प्लान में प्रतिदिन 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी। यह सुविधा एक महीने की वैलिडिटी के साथ मिलती है।  

इस प्लान में SunNXT Premium सब्सक्रिप्शन भी एक साल के लिए फ्री एक्सेस किया जा सकता है। इस प्लान के साथ कंपनी के ऐप का VIP एक्सेस, ZEE5 Premium Movies, 6 महीने के लिए अनलिमिटेड डाउनलोड के साथ ऐड-फ्री हंगामा म्यूजिक और Vi ऐप पर 1000 से ज्यादा फ्री गेम्स जैसे बेनिफिट भी मिलते हैं। बता दें कि सन एनएक्सटी रीजनल भाषाओं जैसे तमिल, मलयालम, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में कंटेंट देने वाले सबसे बड़े प्लेटफार्म में से एक है। 

 

reference: amarujala
Jyoti Ahlawat

Jyoti Ahlawat

  • @JyotiAhlawat